छतरपुर। पहाड़ी के खसरा नंबर 235 पर प्रशासन की संयुक्त टीम एक लीज धारक को कब्जा दिलाने के लिए जैसे ही पहुंची वैसे ही ग्रामीणों ने प्रशासनिक टीम को लाठी, डंडे और पत्थर लेकर खदेड दिया, मामला चंदला विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम क्यूटी का है, जहां गांव से लगी पहाड़ी के खसरा नंबर 235 पर खनिज विभाग द्वारा लीज स्वीकृत की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि खनिज विभाग ने यह लीज नियमों की अनदेखी कर स्वीकृत की है, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है, बावजूद इसके लीज धारक पुलिस और प्रशासन की टीम को साथ लेकर कब्जा लेने के लिए पहुंचा था जिसके चलते उन्हें आक्रामक रवैया अपनाना पड़ा। ग्रामीणों द्वारा किए गए विरोध और बिगड़ते हालात को देखकर कब्जा दिलाने पहुंची टीम को वापिस लौटना पड़ा। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी दिनों से क्यूटी गांव के ग्रामीण उक्त लीज का विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को जब लीज धारक तीन थानों का पुलिस बल, एसडीएम, तहसीलदार और खनिज अधिकारी को लेकर गांव पहुंचा तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

