0 नगरीय क्षेत्र व चारो ब्लाक के 87, ब्लाक जैतपुर के 83 तथा पनवाड़ी में गरीब कन्याओ के हुए हाथ पीले
शुभ न्यूज महोबा। विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले के चारो ब्लाक सहित नगरीय क्षेत्र में आयोजित किए गए विवाह सम्मेलन में मंत्रोच्चारण और हिन्दू रीति रिवाज के साथ 170 जोड़े एक दूसरे के हमसफर बने। नए जोड़ों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें भी खाई और जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने का संकल्प लिया। विवाह सम्मेलन स्थल पर मंडप सजाए गए, जहां पर पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच विवाह की रस्मे कराई गई। जहां पर वर वधु ने सात फेरे लिए। वहीं अधिकारियों द्वारा नवविवाहिताओं को आर्शीवाद और योजना के तहत मिलने वाले उपहार देकर उनके सुखद जीवन की कामना करते हुए प्रमाण पत्र देकर रवाना किया।
जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गुरूवार को शहर के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित कम्युनिटी गार्डन में विधि विधान के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पालिका महोबा, नगर पालिका चरखारी, नगर पंचायत खरेला और नगर पंचायत कुलपहाड़ तथा विकासखंड कबरई के 87 जोड़ों ने विधि विधान तरीके से विवाह सपन्न कराया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, मुख्य विकास अधिकारी हरेन्द्र कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन नायक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका महोबा, खंड विकास अधिकारी कबरई सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने नवविवाहित वर वधू को उनके सुखद जीवन के लिए आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही विवाह कार्यक्रम में आए हुए जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी धर्म व सभी वर्गों के जोड़ों का विवाह होता है इसमें कुल धनराशि रुपए 51000 प्रति जोड़ा है जिसमें कन्या के खाते में रुपए 35000 हजार व उपहार सामग्री रू 10000 दिए जाते हैं उन्होंने कहा कि उपहार सामग्री में 01 जोड़ी चांदी की पायल व बिछिया 01, ट्रॉली बैग, 01 प्रेशर कुकर 51 पीस स्टील डिनर सेट, 02 साड़ी ब्लाउज सहित, 02 पेटिकोट, 01 पैंट शर्ट पगड़ी, चुनरी, 01 दीवाल घड़ी ,01 किलो मिठाई आदि नवविवाहित जोड़ो को दिया जाता है। जैतपुर प्रतिनिधि के अनुसार जैतपुर ब्लाक में आयोजित हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरूआत ब्लाक प्रमुख संदीप राजपूत, खंड विकास अधिकारी संतराम ने दीप प्रज्जलित कर कराई। विवाह सम्मेलन में 83 दूल्हा दुल्हनों के हिन्दू रीति रिवाज के साथ एक दूसरे को वर माला पहनाकर अपनी जीवन साथी बनाया। उधर ब्लाक परिसर पनवाड़ी हुए विवाह सम्मेलन में हिन्दू रीति रिवाज के साथ 67 जोडो का पंडिता द्वारा हिन्दू रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया। विवाह सम्मेलन दौरान विकासखंड पनवाड़ी के ब्लाक प्रमुख अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी के साथ ग्राम प्रधान विकासखंड के कर्मचारी के अलावा तमाम समाजसेवी मौजूद रहे।



