टीकमगढ़ । कांग्रेस के जय बापू,जय भीम, जय संविधान,अभियान के तहत रैली का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जन्मस्थली महू में आगामी 27 जनवरी 2025 को किया जाना है। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर गुरूवार 16 जनवरी 2025 को जिला मुख्यालय पर स्थित स्थानीय विश्राम गृह में कांग्रेस ने एक बैठक और पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। बैठक और पत्रकार वार्ता को
सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल, जिला संगठन प्रभारी रेखा चौधरी एवं टीकमगढ़ विधायक यादवेन्द्र सिंह बुन्देला ने संबोधित किया। इस दौरान पत्रकारों को उक्त जानकारी देते हुए सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल ने बताया कि पहले यह रैली 26 जनवरी को प्रस्तावित थी। लेकिन गणतंत्र दिवस संबंधी आयोजनों के चलते इस तारीख को निरस्त किया गया। अब 27 जनवरी को महू में रैली का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशन में आयोजित होने वाली इस रैली को लेकर प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। कांगे्रस विधायक यादवेन्द्र सिंह बुन्देला ने बताया कि रैली में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, विधायक, प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आम लोग जिले से हिस्सा लेने जा रहे हैं। विधायक श्री सिंह ने बताया कि जिस तरह से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में डॉ. अम्बेडकर के बारे में जिन शब्दों का इस्तेमाल कर उनका अपमान किया है। उसे किसी भी हालात में उचित नहीं कहा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि इस बैठक और पत्रकार वार्ता के दौरान कमलेश्वर पटेल पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन,विधायक श्रीमती चंदा,सुरेंद्र सिंह गौर,श्रीमती रेखा चौधरी जिला प्रभारी , आदित्या सिंह जिला सहप्रभारी , संदीप सबलोक सागर, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती किरण अहिरवार, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पंकज अहिरवार, नवीन साहू कांग्रेस जिला अध्यक्ष , कांग्रेसी नेता सूर्य प्रकाश मिश्रा दद्दी ,कांग्रेसी नेता पवन घुवारा, कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष गौरव शर्मा,डॉक्टर इसरार मोहम्मद, भगत राम भईयन यादव, कांग्रेसी युवा नेता जितेंद्र जैन क्रांतिकारी,प्रभात पुरोहित,राजीव जैन डल्लू सहित कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण इस दौरान मौजूद रहे।

