टीकमगढ़ । मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी थमने का नाम ही नहीं ले रही है।शुक्रवार को लोकायुक्त टीम ने पलेरा जनपद की ग्राम पंचायत पाली के सचिव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पंचायत सचिव विजय कुमार मिश्रा प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने के एवज में हितग्राही से रिश्वत की मांग कर रहा था।
लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि
ग्राम पंचायत पाली के निवासी भरत लाल राजपूत ने सचिव के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान हितग्राही और सचिव के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग की गई, जिसमें रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई। इसके बाद पंचायत भवन में छापेमारी कर सचिव को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
सचिव ने 12 हजार की रिश्वत मांगी थी
भरत लाल राजपूत ने बताया कि उन्हें तीन महीने पहले पीएम आवास योजना की पहली किस्त मिली थी। दूसरी किस्त जारी करने के लिए सचिव ने कुल 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी जिसमें से 5 हजार रुपए पहले ही दिए जा चुके थे। शुक्रवार को जब वह बाकी 3 हजार रुपए देने पंचायत भवन पहुंचे तभी लोकायुक्त टीम ने आरोपी सचिव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

