0 दोनो सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह, उपहार भेंटकर किया गया सम्मानित
शुभ न्यूज महोबा।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा उत्तर प्रदेश में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले दो पुलिस कर्मियों को यादगार विदाई देने के लिए विदाई समारोह आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को एसपी द्वारा स्मृति चिन्ह और उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया साथ ही सुखमय जीवन व उत्तम स्वास्थ्य के लिए भुभकमनाएं देते हुए भावुक विदाई दी गई। सेवानिवृत्त कर्मियों को पुलिस स्टाफ ने मिठाई और फूलमाला पहनाकर विदा किया।
उपनिरीक्षक वासुदेव दुबे व मुख्य आरक्षी सशस्त्र मुन्नालाल के सेवानिवृत्त होने पर उनके परिजनों की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक द्वारा स्मृति चिन्ह, शाल उपहार औरपुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया तथा इस मौके पर एसपी ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद एक शानदार यात्रा की शुरुआत होगी जो विश्राम, रोमांच और उन सभी चीज़ों से भरपूर होगी जो आपको सबसे ज़्यादा पसंद हैं। आपके जीवन का अगला अध्याय शुरू हो चुका है और हमे उम्मीद है कि यह उन सभी चीज़ों से भरा होगा जो आपके दिल को खुश कर देंगी और आपकी आत्मा को उड़ान देंगी।
पुलिस सेवा में रहते हुये उनके द्वारा की गयी विभिन्न सराहनीय सेवाओं को याद करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य, सुखमय जीवन व उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाओं के साथ भावुक विदाई दी गयी। उक्त विदाई समारोह के अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे, प्रधान लिपिक शशि तोमर, पीआरओ अरविन्द सिंह गौर सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
