Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

हत्या के प्रयास के आरोपियों को 36 घंटे में किया गिरफ्तार, देखें क्‍या बनाई रणनीति


टीकमगढ़।  04 जनवरी 2025 को थाना पलेरा पर सूचना प्राप्त हुई कि इमाम चौक वार्ड न. 11 कस्वा पलेरा पर कुछ लोगो का झगडा हुआ है सूचना पर पुलिस मोबाईल पार्टी तत्काल मौके पर पहुँची और मौके पर मिले घायल धीरज सोनी जो अचेत था और सर से खून बह रहा था एवं घायल अरविन्द सोनी को शीघ्रता से सीएचसी पलेरा पहुँचाया ,जहाँ से धीरज सोनी को अचेत होने एवं गंभीर चोटे होने से जिला अस्पताल छतरपुर रेफर किया गया । घायल अरविन्द सोनी से घटना के संबंध में जानकारी लेकर मौके पर देहाती नालसी लेख की गई । फरियादी अरविन्द सोनी पिता कालीचरन सोनी उम्र 23 साल निवासी वार्ड न. 02 पलेरा ने मौका पर रिपोर्ट लेख कराई कि दिनाँक 04.01.25 को करीब 22.30 बजे अरविन्द सोनी ,उसका बहनोई धीरज सोनी और दोस्त मनीष यादव , विक्रम यादव , मुबारक खाँन दो मोटर साईकिलो से बस्ती से होकर बस स्टैण्ड पलेरा तरफ जा रहे थे जैसे ही इमाम चौक पर पहुँचे तो पप्पू खाँन, गोलू खाँन, शाहिद खाँन, पुत्तड उर्फ नासिर खान, भीम खाँन ने उन्हे रोका और पुरानी बुराई पर से माँ बहिन की बुरी बुरी गालिया देने लगे धीरज सोनी ने गालिया देने से मना किया तो क्रिकेट का बल्ला, राँड व लाठियो से उसे जान से मारने की नियत से मारपीट की और अरविन्द सोनी , विक्रम यादव , मनीष यादव ने धीरज सोनी को बचाने का प्रयास किया तो उनसे भी लाठी डण्डो से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी उक्त घटना पर थाना पलेरा में अपराध क्रमांक 09/25 धारा-

126(2),115(2),296,109(1),351(3),192(2) बीएनएस का आरोपियों शाहिद खाँन , पुत्तड उर्फ नासिर खान , भीम खाँन, गोलू खाँन, पप्पू खाँन के विरुद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया था ।  

पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम स्वयं मौके पर पहुँचे तथा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । 

वरिष्ठ अधिकारियों का दिशा- निर्देशन

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलेरा के नेतृत्व में पृथक-पृथक 04 टीमे आरोपियों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की गई। 

पुलिस कार्यवाही

गठित पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से मुखबिर तंत्र विकसित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । घटना के संबंध मे आरोपियों से पूछताछ की गई जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया ।

गिरफ्तार आरोपी

1. शाहिद पिता रफीक सौदागर उम्र 30 साल

2. पप्पू उर्फ अनवर शाह पिता बाबू शाह उम्र 45 साल 

3. गोलू पिता पप्पू उर्फ अनवर शाह उम्र 23 साल 

4. भीम उर्फ आयूब शाह पिता पप्पू उर्फ अनवर शाह उम्र 28 साल 

5. पुत्तड उर्फ नासिर शाह पिता बकरु शाह उम्र 28 साल सभी निवासीगण वार्ड न. 11 कस्वा पलेरा थाना पलेरा 

पुलिस की विशेष सक्रियता

 थाना पलेरा पुलिस की सक्रीयता के कारण घटना स्थल पर तत्काल पुलिस के पहुँचने और घायलो को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के कारण घायल धीरज सोनी को समय पर उचित ईलाज मिल पाया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी 36 घण्टे के अन्दर करने मे सफलता हासिल हुई ।

 सराहनीय भूमिका

 उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना पलेरा निरीक्षक मनीष मिश्रा, उपनिरी. एन. डी. कौदर , उपनिरी. जयेन्द गोयल , उपनिरी. सन्तोष सिह गौड, सउनि फूलचन्द्र वौद्ध , प्रआर. 167 रामकिशन अनुरागी ,प्रआर. 106 परशुराम रजक, प्रआर. 132 रमाशंकर कुशवाहा , प्रआर. 296 ग्यासी यादव, प्रआर. 220 मनमोहन रैदास , आर. 516 दीपक मिश्रा , आर 406 रामप्रकाश अहिरवार, आर. 678 लक्ष्मण पटेल,आर 463 प्रवेन्द्र पटेल , आर. 503 ज्ञान सिह सेगर, आर. 478 नरेन्द्र पटेल , आर. 265 अजय राजपूत , आर. 439 रामकृष्ण कुर्मी,आर. 241 रामचन्द्र चतुर्वेदी ,आर. 422 कुलदीप चतुर्वेदी , मआर.749 मोनिका मुबेल ,आर.चा. 718 सुमित दुबे की विशेष भूमिका रही ।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad