0 चार दिवसीय उर्स के मौके पर तकरीर और कव्वालियों की सजेगी महफिलें
शुभ न्यूज महोबा। हजरत सैयद मस्तानशाह रहमतुल्लाह अलैहे का 52वां उर्स मुबारत 11जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। उर्स को धूमधाम से मनाने की तैयारियां कमेटी द्वारा जोरशोर से की जा रही है। मजार ए अकदस को साफ सफाई और रंगाई पुताई कर चमाया जा रहा है साथ ही मजार परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए स्टेज व टेंट लगाए जाने का मजदूरों द्वारा काम किया जा रहा है। चार दिन तक चलने वाले उर्स के मौके पर चादर जुलूस, तकरीर व नामीगिरामी कव्वालों द्वारा कव्वाली प्रयोग में नातिया कलामों की महफिले सजाई जाएंगी।
हजरत सैयद मस्तानशाह रहमतुल्लाह अलैहे मजार के गद्दीनशीं साबिर वारसी ने बताया कि चार दिन तक चलने वाले उर्स मुबारक के मौके पर 11 जनवरी को गुस्ल शरीफ सुबह 4ः17 बजे होगा, जिसमें जेरे सदारत कजी-ए-शहर सैय्यद आफाक हुसैन तथा जेरे निजामत खादिमे औलिया हजरत हाफिज सुबहान द्वारा की जाएगी। बताया कि 12 व 13 जनवरी को महफिले शमा कार्यक्रम बाद नमाज इशा शुरू होगा जो तमाम रात चलेगा तथा 14 को भी महफिले शमा का आयोजन किया जाएगा जो कुल शरीफ की फतिहा के बाद खत्म होगा। बताया कि उर्स के मौके पर कुरान ख्वानी, फातिहा के अलावा कव्वाली तकरीर और नातिया कलाम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 13 जनवरी को कव्वाल अनस जुनैद चिश्ती फिरोजाबाद सूफियाना कव्वाली की महफिल सजाएंगे और 14 जनवरी को कव्वाल हमीम सलीम झनकार ग्वालियर द्वारा कव्वाली पेश करेंगे।
गद्दी नशीं बताया कि 13 जनवरी को ग्राम शाहपहाड़ी से चादर जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें इंटरनेशनल श्याम बैंड जबलपुर के साथ साथ तमाम अकीदमंद शिरकत करेंगे, चादर जुलूस अतीशबाजी करते हुए शहर में मुख्य चौराहो से होते हुए मजार ए अकदस में पहुंचने के बाद मजार पर धूमधाम के साथ चादर चढाई जाएगी और फातिहा के बाद उपस्थित लोगों को तबर्रुक वितरित किया जाएगा। बताया कि उर्स के मौके पर अकीदमंद को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए माकूल इंतजार किए गए हैं साथ ही आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में महिलाओं को बैठने का अलग से इंतजाम किया गया है। उर्स के मौके पर बाहर से आने वाले अकीदमंदों के लिए भी खानपान आदि की व्यवस्था कमेटी द्वारा की गई है।
हरजत मस्तानशाह रहमतुल्लाह अलैहे का 52वां उर्स मुबारक 11 जरवरी से शुरु
January 07, 2025
Tags

