शुभ न्यूज महोबा। जिले में प्रशासन द्वारा गरीबों असहायों को कड़के की ठंड से राहत दिलाए जाने को लेकर कंबल वितरित किए जा रहे हैं, वहीं शुक्रवार को थाना पनवाड़ी प्रभारी औरग्राम पंचायत अलीपुरा प्रधान प्रतिनिधि ने रातों में जागकर पहरेदारी कर लोगों को सुरक्षा प्रदान करने वाले चौकीदारों सर्दी से बचाव के लिए कंबलों वितरित किया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि और थानाध्यक्ष ने सुरक्षा की दृष्टि से चौकीदारों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
विकासखंड पनवाड़ी के ग्राम पंचायत अलीपुरा प्रधान प्रतिनिधि बब्लू रावत व थाना पनवाड़ी प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी ने क्षेत्र के 40 चौकीदारों को सर्दी से राहत दिलाए जाने को लेकर कंबलों का वितरण किया। कंबल वितरण कार्यक्रम की प्रधान प्रतिनिधि द्वारा पहले से रुपरेखा तैयार करते हुए क्षेत्र के सभी चौकीदारों को सूचित कर दिया गया था और तय तिधि अनुसार कार्यक्रम का आयोजन थाना परिसर में किया गया। थानाध्यक्ष और प्रधान प्रतिनिधि ने एक एक चौकीदार को बुलाकर अपने हाथों से कंबल दिए और चौकीदार भी कंबल पाकर खासे खुश नजर आए।
इस मौके पर थाना प्रभारी गुलाब त्रिपाठी ने कहा कि जब सब लोग अपने अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं, तो चौकीदार रात भर जाग कर इनकी रक्षा सुरक्षा करता है। वह हाथ में डंडा लेकर सारी रात जमीन पर ठकठक करता है। वह मुस्तैदी से कालोनी अथवा इलाके का चक्कर लगाता है, ताकि कहीं अप्रिय घटना होने से रोका जा सके। प्रधान प्रतिनिधि बब्लू रावत ने कहा कि चौकीदार अपने दयित्वों को निभाते हुए संपत्ति संप्रभुता और मानवता की रक्षा के प्रति सजग रहता है और अवांछनीय तत्वों के इरादों को नाकाम करने क लिए पहरा देता रहता है।
थाना प्रभारी और प्रधान प्रतिनिधि ने 40 चौकीदारों को वितरित किए कंबल
January 10, 2025
Tags

