Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विष्णु दयाल श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन सैकडो़ लोग हुए अंतिम यात्रा में शामिल,श्रद्धा सुमन किए अर्पित


टीकमगढ़। नगर के पुरानी टिहरी मोहल्ले में निवासरत जिले के वरिष्ठ पत्रकार विष्णु दयाल श्रीवास्तव का बीते रोज नागपुर में इलाज के दौरान आकस्मिक हृदय गति रुकने से निधन हो गया था जिनका अंतिम संस्कार गुरुवार 09 जनवरी 2025 को जिला मुख्यालय पर बानपुर रोड के समीप स्थित मुक्तिधाम में किया गया जहां उनकी अंतिम शव यात्रा में नगर के सैकड़ो लोग जन प्रतिनिधि वरिष्ठ गण मान्य जन एवं पत्रकार गण शामिल हुए और सभी ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री राहुल सिंह लोधी एवं टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी स्वर्गीय श्री श्रीवास्तव की अंत्येष्टि में पहुंचे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पत्रकार गण एवं

शहरवासी व स्वर्गीय श्री श्रीवास्तव के परिजन संबंधी जन सहित भारी संख्या में लोग मुक्तिधाम पहुंचे और स्वर्गीय श्री श्रीवास्तव को नम आंखों से अंतिम विदाई दी और ईश्वर से सभी ने कामना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह देकर शांति प्रदान करें एवं सभी ने एकत्रित रूप से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और स्वर्गीय श्री श्रीवास्तव की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की एवं स्वर्गीय श्री श्रीवास्तव के परिवार जनों को इस अपार संकट और दुख की घड़ी में साहस प्रदान करने की भी ईश्वर से सभी ने प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि बीते रोज जिले के वरिष्ठ पत्रकार विष्णु दयाल श्रीवास्तव का नागपुर की एक अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया था जो कलम के धनी थे और सदैव समाज हित के मुद्दों को लेकर पत्रकारिता के क्षेत्र में अलख जगाते रहे एवं पत्रकारों के सुख-दुख और पत्रकारों के हितों की लड़ाई के लिए भी वह सदैव आगे खड़े रहते थे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad