टीकमगढ़। ग्राम पंचायत मजना में जनपद पंचायत द्वारा शनिवार के दिन भू स्वामित्व योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राकेश गिरी, सुरेंद्र रावत, मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र लोधी, ग्राम पंचायत सरपंच आनंदी साहू, जनपद प्रतिनिधि संजू आदिवासी, वृंदावन सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सभी अतिथि गणों ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व विधायक राकेश गिरी ने शासन द्वारा बनाए गए हितग्राहियों को 445 पट्टे वितरित किए।
इसके साथ ही पूर्व विधायक राकेश गिरी ने ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा गरीब लोगों एवं झोपड़िया में रह रहे लोगों के लिए अपना मकान बनाने हेतु पट्टे वितरित किए जा रहे हैं इसके उपलक्ष्य में आज मेरे द्वारा 445 पट्टे हितग्राहियों को वितरित किए गए।
जिससे कि गरीबों को रहने के लिए मकान बन सके। वहीं उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि अंतिम छोर तक के व्यक्ति को योजना का लाभ मिले कोई भी योजना से वंचित न रहे जिसको लेकर हमारी भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाता है एवं उन्हें योजनाओं के बारे में बताया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान सुरेंद्र रावत, मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र लोधी, ग्राम पंचायत सरपंच आनंदी साहू, जनपद सदस्य संजू आदिवासी, रोजगार सुगंध जैन, वृंदावन रैकवार, सचिव वीरेंद्र यादव, सहित अनेक ग्रामीण जन मौजूद रहे।
इसके अलावा कार्यक्रम में नशा मुक्त करने हेतु सभी हितग्राहियों एवं ग्रामीण जनों को पूर्व विधायक राकेश गिरी ने शपथ दिलाई। इसके साथ ही शनिवार के दिन ग्राम पंचायत सियाग में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी ने पहुंचकर बजरंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान क्रिकेट समिति द्वारा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रेमियों को संबोधित किया।
इस अवसर शिवकली लोधी जी,ममता लोधी जी, नरेंद्र यादव,अरविंद जी, काशीराम यादव, तेज सिंह यादव, रमाकांत यादव, सहित अनेक खेल प्रेमी ग्रामीण जन मौजूद रहे।

