छतरपुर। भगवां थाना क्षेत्र में घुवारा हल्का पटवारी को ईओडब्ल्यू की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। टीम द्वारा इस मामले में देर रात तक कार्रवाई की गई, जिसके बाद बड़ामलहरा विधायक रामसिया भारती और उनके समर्थकों ने घुवारा पुलिस चौकी पहुंचकर कार्रवाई का विरोध शुरु कर दिया। इतना ही नहीं एक ओर जहां विधायक और उनके समर्थकों की पुलिस के साथ नोंक-झोंक हुई तो वहीं दूसरी ओर विधायक के भाई, मौके पर मौजूद लोगों को ईओडब्ल्यू की टीम पर हमला करने के लिए उकसाते नजर आए। ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा घुवारा पटवारी देवेंद्र राजपूत को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था, जिसके बाद उन्हें घुवारा चौकी ले जाकर कार्रवाई की जा रही थी। देर रात तक चली इस कार्रवाई की जानकारी मिलने के बाद विधायक रामसिया भारती, बड़ी संख्या में समर्थकों को साथ लेकर चौकी जा पहुंची और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए टीम पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग करने लगीं। इसी बात को लेकर विधायक और उनके समर्थकों की पुलिस से नोंक-झोंक हुई। हंगामा बढ़ता देख जब ईओडब्ल्यू की टीम मौके से जाने लगी तो विधायक के भाई तुलसी लोधी द्वारा उपस्थित लोगों को टीम पर हमला करने के लिए उकसाया गया, जिसका वीडियो सामने आया है। हालांकि टीम पर हमला नहीं हुआ, वहीं मौके पर मौजूद पुलिस बल ने सख्त लहजे में तुलसी लोधी को इस कृत्य के लिए चेतावनी भी दी। ईओडब्ल्यू की टीम के चले जाने के बाद भी काफी समय तक विधायक और उनके समर्थक एफआईआर की मांग को लेकर पुलिस से बहस करते रहे।
इनका कहनाईओडब्ल्यू की टीम, ट्रैप किए गए पटवारी के मामले में घुवारा चौकी में कार्रवाई कर रही थी। चूंकि कार्यवाही देर रात तक चल रही थी, जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक और उनके समर्थक चौकी पहुंच गए थे। उनके द्वारा जानकारी के अभाव में हंगामा किया जा रहा था लेकिन जब उन्हें पूरी जानकारी मिल गई, तब वे शांत हो गए थे। विधायक ने जो आवेदन दिया है, उसे संज्ञान में लिया जा रहा है।
विक्रम सिंह, एएसपी, छतरपुर

