0 पुलिस लाइन में देश भक्ति पर आधारित चलते रहे कार्यक्रम
जिले में 76वां गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन गाउंड पर पुलिस की अलग अलग टोलियों द्वारा परेड की गई, परेड दौरान जिलाधिकारी मृदुल चौधरी और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने सलामी ली और परेड का निरीक्षण भी किया। पुलिस लाइन में जिले के सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति पर आधारित गीत और नाटक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुलिस लाइन में दो बजे तक कार्यक्रम चलते रहे, जिसका दर्शकों ने लुत्फ उठाया। परेड देखने के लिए सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई गई, जिससे गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस लाइन में काफी रौनक नजर आई। इससे पूर्व जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शपथ दिलाई एवं महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया।
जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम आप सब लोग लोकतांत्रिक परंपरा में जी रहे हैं और मर्जी की सरकार हम लोग चुनते हैं तो यह अधिकार संविधान से ही मिले हैं इसके साथ साथ दायित्व अधिकार से भी बढ़कर होता है हम लोग विकास की यात्रा में धीरे धीरे बढ़ रहे हैं, इसमें सरकारी कर्मचारी अधिकारी का दायित्व है कि जनता की सेवा करें भारत देश का इतिहास में गौरव था अब इसको लाने में मेहनत करना पड़ेगा। आप लोग अपने पद एवं दायित्व का निर्वहन करते हुए कार्य करें तथा नैतिकता के आधार पर कार्य करें देश व प्रदेश को आगे ले जाने के लिए निष्ठा से कार्य करना होगा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ने कहा कि आज हम लोग गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं हम भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को मना रहे हैं 26 जनवरी को ही संविधान लागू हुआ था। हम सभी लोग 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इंसेट
अनाथ बच्चों को वितरित किए गए फल व मिठाई
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने अनाथालय में पहुंचकर अनाथ बच्चों के साथ समय व्यतीत किया और बच्चों के हाल चाल जाना और उन्हें फल व मिठाई वितरित किए। अधिकारियों को अपने बीच पाकर अनाथ बच्चे काफी खुश नजर आए। डीएम ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि आज के बच्चे हम लोगों से ज्यादा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना जानते हैं। मोबाइल में सारी दुनिया का ज्ञान है जरूरी है कि हम उसका सही इस्तेमाल कर पाए, जब तक हम अपने इतिहास को नहीं जानेंगे तब तक हमारे भविष्य में गलतियां होती रहेगी और हमारा भविष्य उज्जवल नहीं होगा तो जरूरी है हम अपने इतिहास को विस्तार से जाने आप सभी बच्चे द्रण संकल्पित रहे। कहा कि आप सभी बच्चे मेहनत से पढ़ाई करें और आगे बढ़े यही मेरी शुभकामनाएं हैं और इस अनाथालय पर जो कमियां हैं उनको दूर किया जायेगा। इस मौके पर सदर एसडीएम जितेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर शिव प्रताप, समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी, रामजी गुप्ता, दाऊ तिवारी, डा० ज्ञानेश अवस्थी, नेहा चांसोरिया आदि लोग मौजूद रहे।
इंसेट
सरकारी व प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में मनाया गया राष्ट्रीय पर्व
महोबा। जिले के समस्त सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। सांई कालेज आफ एजुकेशन महोबा में संस्था के चेयरमैन संजय कुमार साहू की माता यशोदा देवी साहू ने ध्वज फहराया और इसके बाद प्रशसनिक अधिकारी राकेश तिवारी, बीके साहू, कालेज के प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी, विधि प्राचार्य शिवनारायण द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती एवं भारत के वीर सपूतों के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत के अलावा देश भक्ति व सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों की तालियां बटोरी। इसी प्रकार शहर के स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में प्राचार्य डा0 आरिफ राईन वं संजरी इंटरनेशनल स्कूल में प्रधानाचार्य प्रावीण श्रीवास्तव की देखरेख में गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एडमिनिस्ट्रेटर मनतशा, सोनिया, बुशरा, मेघा, कविता, प्रीति, प्राची, देवेंद्र सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे। इसी प्रकार शहर के जीआईसी, जीजीआईसी, सरस्वती विद्या मंदिर, नेहरू इंटर कालेज, साहू इंटरनेशनल स्कूल, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय सहित तमाम शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने देश भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
