टीकमगढ़।फरियादिया सोना कुम्हार पति चिंतामन कुमार उम्र 26 साल निवासी किले के पीछे टीकमगढ ने दिनांक 25/01/25 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मिट्टी के बर्तन तोड देने संबंधी रिपोर्ट थाना पर दर्ज करवायी पुलिस अधीक्षक टीकमगढ मनोहरसिंह मंडलोई, अति. पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या एवं एसडीओपी टीकमगढ राहुल कटरे के निर्देशन में
थाना प्रभारी कोतवाली निरी.पंकज शर्मा द्वारा तत्परता दिखाते हुऐ अज्ञात आरोपी की पतारासी की गई जो पडोस में मिटटी के बर्तन बेचने वाली महिला अख्तरी खांन निवासी टीकमगढ द्वारा व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते मिटटी के बर्तनों की तोडफोड करना स्वीकार किया एवं पीडिता को नुकसान की भरपाई की गईउक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी. पंकज शर्मा, मप्रआर 485 अफरोज, आर 02 रतिराम, आर० चा0 469 अवधेश दांगी, एनआरएस सेवक आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

