0 होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कार्यालय भवन निरीक्षण दौरान संतोष जनक पाया गया निर्माण कार्य
शुभ न्यूज महोबा। निर्माणाधीन जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कार्यालय महोबा का जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने गुरूवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने भवन निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा और आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने भवन पर बनी सभी खिड़कियों पर मच्छर जाली लगाए जाने के भी ठेकेदार को निर्देश दिए। डीएम ने होम्योपैथिक भवन का निर्माण कार्य संतोष जनक पाया।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के कार्यालय भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की, जिस पर ठेकेदार ने बताया कि प्रथम तल की छत की ढुलाई का कार्य पूर्ण हो चुका है फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि भवन निर्माण के दौरान ही वृक्षारोपण के लिए बाउन्ड्रीवाल के किनारे किनारे की जगह पर वृक्षारोपण करना सुनिश्चित किया जाए और वन विभाग से सम्पर्क कर ऐसे पौधे लगवाये जिससे भवन सुरक्षित रहे। डीएम ने कहा कि समय समय पर वन विभाग की टीम लगे पौधों का निरीक्षण भी करती रहे। साथ ही थर्ड पार्टी की गुणवत्ता रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।
डीएम ने कहा कि भवन में बनने वाले टायलेट में ढाल इस तरह से बनाया जाये ताकि जल का भराव न होने पाये। भवन की सभी खिड़कियों पर मच्छर जाली आवश्यक रुप से लगवाये। भवन के पीछे तरफ पश्चिम दिशा में लगा गेट जमीन स्तर पर लगाया गया है जो भविष्य में सड़क बनने पर वह सड़क से काफी नीचे हो जायेगा। इस गेट को 1 से 1.5 फिट ऊपर उठाकर जाने के निर्देश दिए। डीएम ने निर्माण कार्य संतोषजनक और मानक के अनुरुप पाया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 नीलेंद्र कुमार निगम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
