टीकमगढ़। शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला नैनवारी में असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव किए जाते हैं जहां शासकीय शाला की शासकीय संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया गया है और नशीले पदार्थ मदिरा आदि के पाउच फेके जाते हैं और भी तमाम उपद्रव इस शाला में किए जाते हैं वहीं
शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि इस शाला की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसमें निर्माण कार्य आदि कराए जा रहे हैं जिसकी शिकायत प्राचार्य द्वारा जिला प्रशासन सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस में की गई है शाला के प्राचार्य संतोष प्रसाद तिवारी द्वारा प्रेस को लिखित रूप से जानकारी दी गई कि असामाजिक तत्वों द्वारा शाला में इस प्रकार के कृत्य करने से शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है और शाला की जमीन को भी हथियाया जा रहा है शाला के प्राचार्य द्वारा जिला प्रशासन सहित शिक्षा विभाग से यह मांग की गई है कि इस शाला की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा कर असामाजिक तत्वों पर कार्यवाहियां कीं जाएं जिससे कि शिक्षण कार्य में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो और ना ही शाला को कोई क्षति पहुंचे एवं शाला की शासकीय संपत्ति को भी क्षति होने से बचाया जाए।

