टीकमगढ़। कलेक्टर अवधेश शर्मा के स्थानांतरण पर भाजपा नेता विकास यादव ने भोपाल पहुँचकर प्रदेश शासन की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर से मुलाकात की और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर टीकमगढ़ भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं और आमजन की ओर से आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि विगत सप्ताह श्री यादव ने प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर से भोपाल में मुलाकात कर टीकमगढ़ जिले के वर्तमान हालातों से अवगत कराया था और जिसे प्रभारीमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने भी बहुत ही गंभीरता से लिया था । श्री यादव ने उन्हें बताया था कि इन दिनों जिले में माफिया फल-फूल रहा है। आमजन परेशान हैं और जिला प्रशासन भ्रष्टाचार के नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। श्री यादव ने बताया था कि जिले में भू-माफिया द्वारा रेरा एव टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग की स्वीकृति के बिना शहर के चारों तरफ अवैध रूप से कॉलोनी काटकर आमजन को ठगा जा रहा है। यह जानते हुए भी प्रशासन लाचार होकर मूकदर्शक बना बैठा है। ऐसी ही एक अवैध कॉलोनी की शिकायत भाजपा नेता विकास यादव द्वारा 11 जनवरी 2024 को यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ0 मोहन यादव से की गई थी, जिसे मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से लेकर जिला प्रशासन को कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे लेकिन 01 वर्ष का लम्बा समय बीत जाने पर भी प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की । अवैध कॉलोनाईजर पर कार्यवाही तो दूर शासकीय नाले पर से अतिक्रमण हटाने में भी प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। तो वहीं टीकमगढ़ सांसद व केन्द्रीय मंत्री डॉ0 वीरेन्द्र कुमार द्वारा भी शासन के निर्देश का पालन करने एवं अवैध कॉलोनाईजर पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश सांसद जनसुनवाई में प्रशासन को दिये गए थे उनका पालन भी जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना जिले में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई । प्रभारी मंत्री द्वारा लगभग चार माह पूर्व अन्य विभागों का दल बनाकर इसकी जाँच कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये गये थे लेकिन जिला प्रशासन द्वारा जाँच में शिकायत सही पाये जाने पर भी ठेकेदार एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई ठोस कार्यवाही नही की गई । इसके अलावा जनता को बेहतर एवं त्वरित सेवा देने के लिये शुरू की गई सी.एम.हैल्पलाईन जिले में हैल्पलेस साबित हो रही है। शिकायतें एल-1, 2, 3, 4 पर कई महीनों तक चक्कर लगा रही हैं और अधिकारी इनका निराकरण तो दूर इन्हें देखना तक उचित नहीं समझ रहे हैं, आलम यहाँ तक है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से सी.एम. हैल्पलाईन में भेजी गई शिकायतों का निराकरण भी नहीं किया जा रहा है जो अत्यन्त ही दुःखद व हैरत करने वाला है जिस कारण आमजन का इस योजना और शासन से भरोसा उठता जा रहा है। जिस पर प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने शीघ्र ही जिले के प्रवास पर आकर आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण एवं शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कराने का भरोसा दिलाया था तदानुशार गणतंत्र दिवस पर प्रभारीमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर के जिले के प्रवास के तुरंत बाद शासन द्वारा जारी की गई स्थानांतरण सूची में टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा का भी स्थानांतरण कर दिया गया है । प्रेस को यह तमाम जानकारी भाजपा नेता विकास यादव ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
भोपाल पहुंचकर प्रभारी मंत्री का जताया आभार
January 28, 2025
टीकमगढ़। कलेक्टर अवधेश शर्मा के स्थानांतरण पर भाजपा नेता विकास यादव ने भोपाल पहुँचकर प्रदेश शासन की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर से मुलाकात की और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर टीकमगढ़ भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं और आमजन की ओर से आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि विगत सप्ताह श्री यादव ने प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर से भोपाल में मुलाकात कर टीकमगढ़ जिले के वर्तमान हालातों से अवगत कराया था और जिसे प्रभारीमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने भी बहुत ही गंभीरता से लिया था । श्री यादव ने उन्हें बताया था कि इन दिनों जिले में माफिया फल-फूल रहा है। आमजन परेशान हैं और जिला प्रशासन भ्रष्टाचार के नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। श्री यादव ने बताया था कि जिले में भू-माफिया द्वारा रेरा एव टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग की स्वीकृति के बिना शहर के चारों तरफ अवैध रूप से कॉलोनी काटकर आमजन को ठगा जा रहा है। यह जानते हुए भी प्रशासन लाचार होकर मूकदर्शक बना बैठा है। ऐसी ही एक अवैध कॉलोनी की शिकायत भाजपा नेता विकास यादव द्वारा 11 जनवरी 2024 को यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ0 मोहन यादव से की गई थी, जिसे मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से लेकर जिला प्रशासन को कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे लेकिन 01 वर्ष का लम्बा समय बीत जाने पर भी प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की । अवैध कॉलोनाईजर पर कार्यवाही तो दूर शासकीय नाले पर से अतिक्रमण हटाने में भी प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। तो वहीं टीकमगढ़ सांसद व केन्द्रीय मंत्री डॉ0 वीरेन्द्र कुमार द्वारा भी शासन के निर्देश का पालन करने एवं अवैध कॉलोनाईजर पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश सांसद जनसुनवाई में प्रशासन को दिये गए थे उनका पालन भी जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना जिले में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई । प्रभारी मंत्री द्वारा लगभग चार माह पूर्व अन्य विभागों का दल बनाकर इसकी जाँच कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये गये थे लेकिन जिला प्रशासन द्वारा जाँच में शिकायत सही पाये जाने पर भी ठेकेदार एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई ठोस कार्यवाही नही की गई । इसके अलावा जनता को बेहतर एवं त्वरित सेवा देने के लिये शुरू की गई सी.एम.हैल्पलाईन जिले में हैल्पलेस साबित हो रही है। शिकायतें एल-1, 2, 3, 4 पर कई महीनों तक चक्कर लगा रही हैं और अधिकारी इनका निराकरण तो दूर इन्हें देखना तक उचित नहीं समझ रहे हैं, आलम यहाँ तक है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से सी.एम. हैल्पलाईन में भेजी गई शिकायतों का निराकरण भी नहीं किया जा रहा है जो अत्यन्त ही दुःखद व हैरत करने वाला है जिस कारण आमजन का इस योजना और शासन से भरोसा उठता जा रहा है। जिस पर प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने शीघ्र ही जिले के प्रवास पर आकर आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण एवं शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कराने का भरोसा दिलाया था तदानुशार गणतंत्र दिवस पर प्रभारीमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर के जिले के प्रवास के तुरंत बाद शासन द्वारा जारी की गई स्थानांतरण सूची में टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा का भी स्थानांतरण कर दिया गया है । प्रेस को यह तमाम जानकारी भाजपा नेता विकास यादव ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
Tags

