Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

आबकारी विभाग की टीम पर हमला करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार लूटा गया मशरूका मय शासकीय रिवाल्वर के आरोपियों से किया गया जब्त


टीकमगढ़ । दिनांक 10 जनवरी 2025 को फरियादी विजय सिंह पुत्र केशरीप्रसाद चंदेल ने थाना दिगोड़ा में रिपोर्ट किया कि मैं आवकारी उपनिरीक्षक ब्रत्त जतारा जिला टीकमगढ़ में पदस्थ हूँ। दिनांक 10 जनवरी 2025 को अवैध शराब बेचने की सूचना पर ग्राम वीरऊ में संतोष यादव के घर पर रेड कार्यवाही की जिसमे आरोपी के घर पर अवैध शराब पाई गई जिस पर हमारी टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही थी जिस पर कार्यवाही से बचने के लिए आरोपी संतोष यादव संतोष यादव की पत्नि संतोष यादव के पिता रिंकू यादव जित्तू यादव एवं दो अन्य व्यक्तियों द्वारा हमारी टीम पर माँ बहिन की गालिया एवं जान से मारने की धमकी देते हुए कट्टे लाठी डंडो पत्थरो से मारपीट करने लगे तथा आरोपियों ने फरियादी की सर्विस रिवालबर कारतूस एवं शासकीय दस्तावेज छीन लिए

जिस पर थाना दिगोड़ा में आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास सहित लूट और अन्य बी एन एस की विभिन्न धाराओं के तहत बीएनएस का कायम किया गया।

आवकारी टीम जिस पर हमला किया गयाआवकारी उप निरीक्षक विजय सिंह आरक्षक प्रहलाद प्रजापति आरक्षक वीरेंद्र विस्वकर्मा आरक्षक महेंद्र राय सैनिक मानसिंह घोष वाहन चालक देवेंद्र कुशवाहा

 वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के मार्गदर्शन में एसडीओपी जतारा के नेतृत्व में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु पुलिस की 7 टीमे गठित की गई।

 पुलिस कार्यवाही गठित पुलिस टीमों द्वारा मुखविर एवं साइबर सेल की सहायता से लगातार आरोपियों के मिलने के स्थानों पर छापेमारी कर आरोपियों को ग्गिरफ्तार किया गया।

 इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 

रिंकू पिता संतू उर्फ संतोष यादव उम्र 29 साल

 संतू उर्फ संतोष यादव पिता खुशीराम यादव उम्र 52 साल

महेश पिता स्व० भैयालाल विश्वकर्मा उम्र 23 साल

 श्रीमति वीरवती पति संतू उर्फ संतोष यादव उम्र 48 साल खुशीराम उर्फ बडे पिता स्व० भैयालाल यादव उम्र 72 साल सभी विवासीयान ग्राम वीरऊ थाना दिगौडा जिला टीकमगढ

बृजनाथ उर्फ लाल सिंह कुशवाहा पिता परमानन्द कुशवाहा उम्र 23 साल नि0 मनिया थाना पृथ्वीपुर जिला निवाडी

 जब्त मशरुका आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी एक सरकारी रिवाल्वर मय 5 राउण्ड कारतूस बैग व दस्तावेज सब इंस्पेक्टर साहब के स्टार फ्लैग एवं घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा मय दो जिन्दा कारतूस के तीन लाठी व पत्थर जप्त किये गये है।

 सराहनीय कार्यवाही 

उक्त कार्रवाई में थाना दिगोड़ा थाना लिधौरा थाना मोहनगढ़ थाना जतारा थाना बमोरी कला थाना चंदेरा एवं चौकी जेवर व चौकी कनेरा साइबर सेल स्टॉफ एसडीओपी कार्यालय स्टाफ जतारा की अहम भूमि

का रही।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad