छतरपुर। जंगलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिनके हाथों में सौंपी थी वही रक्षक जंगलों के लिए भक्षक बने हुए है, डिप्टी डेंजर रवि खरे का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक से पैसे लेकर रात में जंगल की लकड़ी कटवाने की परमिशन दे रहे हैं इस मामले में डिप्टी रेंजर रवि त्रिपाठी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया है वायरल ऑडियो बसारी सर्किल में पदस्थ डिप्टी रेंजर रवि खरे के बताए गए हैं।उन पर आरोप है कि वे कुछ लोगों को संरक्षण देकर उनकी मदद से जंगलों में सागौन की कटाई करवा रहे है। जो ऑडियो वायरल हुए हैं, उनमें डिप्टी रेंजर रवि खरे कथित तौर पर वृक्षों की कटाई की जानकारी ले रहे हैं। इस मामले में डिप्टी डेंजर को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया है,
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

