Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

जिले में 16 जनवरी को होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन


0 वेबसाइट पर लांगिन कर किया जा सकता है रजिस्ट्रेशन  


0 जिले के चारो विकासखंडों में 513 वर वधु को बांधा जाएगा परिणाय सूत्र में
शुभ न्यूज महोबा। जिलाधिकारी महोबा द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत 16 जनवरी को शादी की तिथि निधारित की गई है, जिसमें गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए सामूहिक विवाह के लिए विकाखंड चरखारी में 81, विकाखंड जैतपुर में 112, विकासखंड कबरई में 118 तथा विकासखंड पनवाड़ी में 123 दूल्हा दुल्हनों के जोड़ों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में 513 युगलों के विवाह कराए जाएंगे। उक्त जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी महोबा हर्षवर्धन नायक ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की वेबसाइट पर लांगिन करके आनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें पात्रता के आधार पर गरीब वर्ग की बेटियों के लिए आवेदन किया जा सकता है। बताया कि इन योजना का आवेदन भरने की तिथि को कन्या की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की आयु 21 वर्ष पूर्ण होनी अनिवार्य है और आयु की पुष्टि के लिए स्कूल शैक्षिक रिकार्ड, जन्मप्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र मनरेगा जॉब कार्ड, आधारकार्ड मान्य होगा साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने बताया कि आवेदक के परिवार की वार्षिक आय की अधिकत सीमा दो लाख तक होनी चाहिए, विवाह के लिए निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावकों की पुत्री या जो कन्य स्वयं दिव्यांग हो को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। बताया कि कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना के लिए सहायता राशि 35 हजार रुपये कन्या के खाते में अंतरित की जाएगी, लेकिन विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महि का पुनर्विवाह करने पर यह सहायता राशि 40 हजार रुपये उनके खाते में अंतरित की जाएगी। विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री कपड़े बिछिया चांदी की पायल व बर्तन के लिए दस हजार रुपये दिया जाएगा, लेकिन विधवा व तलाकशुदा मामले में यह राशि पांच हजार रुपये होगी। वर एवं कन्या के परिवार से किसी प्रकार का कोई पंजीयन शुल्क अथवा दान नहीं लिया जाएगा यह विवाह निशुल्क होगा।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad