मुजनबीन खान, छतरपुर/ केमाहा टोल प्लाजा के पास एनएचएआई के वाहन ने उल्टी साइड में दुकान में बैठे एक वृद्ध को रोंदा, वृद्ध की मौके पर दर्दनाक मौत,
जानकारी के अनुसार ड्राइवर आनंद भदौरिया शराब के नशे में nhai का वाहन सुबह करीब 6:00 बजे टोल प्लाजा की तरफ से छतरपुर की तरफ लेकर आ रहा था तभी रॉन्ग साइड में वाहन डालकर सड़क के किनारे दुकान पर बैठे सीताराम कुशवाहा को कुचल दिया, सीताराम कुशवाहा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई..

