टीकमगढ़। मध्य प्रदेश शासन द्वारा मोहन सरकार के निर्देशन में जिले भर में मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक चलाया जा रहा है। जन कल्याण पर्व के दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामों में शिविर के आयोजन किया जा रहे हैं।जिनके माध्यम से अंतिम छोर तक के व्यक्ति को जल कल्याण योजनाओं का लाभ पहुंचा जा रहा है। इस उपलक्ष में सोमवार के दिन ग्राम पंचायत माडूमर में मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के उपलक्ष में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राकेश गिरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कुंडेश्वर मंडल अध्यक्ष हरीश अहिरवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण नामदेव, मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक राकेश गिरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान पंचायत के ग्रामीण एवं सरपंच द्वारा सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक राकेश गिरी ने कार्यक्रम में आए ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को संबोधित करते कहा कि भाजपा की मोहन सरकार द्वारा हर पंचायत क्षेत्र स्तर पर शिवरो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शिविर लगाकर शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचा जा रहा है।
इस उपलक्ष्य में आज ग्राम पंचायत माडूमर में जनकल्याण शिविर लगाया गया जिसमें मेरे द्वारा पात्र हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना,आयुष्मान कार्ड सहित अनेक योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं।
वही शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड का लाभ पन्ना अहिरवार, लक्ष्मी प्रसाद यादव, बारेलाल प्रजापति, रामदास अहिरवार, दुर्गा कुमार, पेंशन स्वीकृति लाभ विद्या लोधी, हरिकिशन लोधी, अनु रैकवार, मुस्कान माली एवं लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ उपासना पाल, दीपा रैकवार, आस्था सेन, ऋद्धि कुमार, नैंसी कुमार, अन्वी चढ़ार सहित अनेक हितग्राहियों को शासन की योजना के अंतर्गत आज शिविर के माध्यम से लाभ दिया गया
इस अवसर पर सरपंच, सचिव हीरालाल यादव,वकील हरि किशन राजपूत, करन सिंह परिहार, पटवारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित जनप्रतिनिधि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

