हिमांंशू साहू नौगांव/छतरपुर। मकर संक्रांति पर बड़ी बगराजन मंदिर में एक निर्धन परिवार की कन्या का कन्यादान कर विवाह के सभी कार्यक्रम विधि विधान के साथ संपन्न करवाए थे। वहीं सामाजिक समिति की एक बच्ची का विवाह था, नौगांव पुलिस को जानकारी मिलते ही सहयोग के लिए आगे आई। एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा आवश्यक प्रबंध किया गया।ईशानगर रोड स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित इस विवाह कार्यक्रम में वधू, जिनके माता-पिता का कोरोना काल में निधन हो चुका था, का विवाह संपन्न हुआ। परिजन आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे थे इस विवाह के आयोजन में असमर्थ थे। पुलिस के सहयोग से विवाह का खर्च वर-वधु को दान सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान कीं। समिति अब तक 105 निर्धन कन्याओं की शिक्षा, पालन-पोषण और विवाह की जिम्मेदारी निभा चुकी है। इस भव्य आयोजन में जिले के पुलिस अधीक्षक अगम जैन, एसडीओपी चंचलेश मरकाम और नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह, पुलिस अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया और समिति के कार्यों की सराहना की। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने समाज को यह संदेश दिया कि पुलिस समाज का एक हिस्सा है। पुलिस की समाज में सकारात्मक छवि रहे, पुलिस द्वारा हर संभव सहायता की जाती है। पुलिस आपराधिक गतिविधियों जैसी अन्य गतिविधियों में व्यस्त रहती है, ऐसे कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर भावनात्मक रूप बनता है। हम और आप सामूहिक रूप से आगे आकर वंचित वर्गों की मदद करेंगे, एक समान और खुशहाल समाज का निर्माण होगा।

