EOW ने रिश्वतखोर घुवारा सदर पटवारी को पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
January 29, 2025
छतरपुर। जिले के घुवारा सदर पटवारी देवेन्द्र राजपूत को पांच हजार रूपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है। देवेन्द्र राजपूत के द्वारा प्रकाश सिंह नामक व्यक्ति से जमीन की तरमीम कराने के मामले में सात हजार रूपए की रिश्वत मांगी गई थी जिसकी पहली किश्त के रूप में वे दो हजार रूपए ले चुके थे जैसे ही उन्होंने शेष पांच हजार रूपए अपने हाथ में लिए ईओडब्ल्यू की बिजिलेंस टीम ने उन्हें दबोच लिया।बताया गया है कि सदर पटवारी देवेन्द्र राजपूत की शिकायत प्रकाश सिंह के द्वारा ईओडब्ल्यू से की गई थी जिसके बाद ईओडब्ल्यू की डीएसपी उमा नवल आर्या, निरीक्षक संजय बेदिया ने पटवारी को पकडऩे के लिए जाल बिछाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ईओडब्ल्यू ने इस मामले में सभी पक्षों के बयान लिए और जांच शुरू कर दी है।
Tags

