Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

हजरत अली की यौम-ए-पैदाइश पर शहर में रहगीरों को वितरित किया हलवा बिरयानी



0 शहर के वार्ड मगरिया में कौमी एकता पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
शुभ न्यूज महोबा। जिले में मंगलवार को हजरत अली की यौम-ए-पैदाइश जोशो खरोश और उत्साह के साथ मनाई गई। यौम ए पैदाइश पर शहर में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों मे स्टाल लगाकर राहगीरों और आसपास के लोगों को चाय पानी हलवा दूध जलेबी और मिष्ठान वितरित किया गया। स्टालों के पास लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। शहर के सुभाष चौक प्रांगण में अधिकारियों और धर्म गुरुओं ने पहुंचकर हजरत अली के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का आहवान किया। 


हजरत अली की यौम ए पैदाइश पर सुभाष चौक ऊदल चौक सराफा बाजार हवेली दरवाजा मकनियापुरा भटीपुरा मदीन मस्जिद चौराहा लवकुश नगर तिराहा पीडब्ल्यूडी के समीप सहित एक दर्जन स्थानों पर स्टाल लगाकर लोगों हलवा बिरयानी मिष्ठान चाय पानी बिस्किट वितरित किया गया। यौम ए पैदाइश पर कई स्टालों के पास डीजे पर नातिया कलाम बजते रहे। सुभाष चौक परिसर में हजरत अली की जयंती के मौके पर काजी ए शहर कारी मौलान आफाक हुसैन ने कहा कि मौला अली ने कुबूल किया जो नबी की बारगाह का मकबूल हुआ और जो मौला अली से अलग हुआ वो नबी की बारगाह से मरदूद हुआ। कहा हजरत अली के मर्तबे का क्या कहना उनकी पैदाइश ही हरम-ए-काबा में हुयी। काजी शहर ने कहा कि नबी की नींद पर नमाज-ए-असर कुर्बान कर दिया और नबी ने उनकी नमाज को अदा करने के लिए डूबा हुआ सूरज वापस किया। जलसे के बाद आखिर में सलातो-सलाम और दुआ की गयी और लंगर वितरित किया गया। 


शहर कोतवाली अर्जुन सिंह ने कहा कि हजरत अली ने आपसी भाईचारे का संदेश दिया हैं हम सभी को उसके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। अलताफ हुसैन ने कहा कि हजरत अली पैगम्बर मुहम्मद के चचाजाद भाई और दामाद थे। इन्हें मुसलमानों के खलीफा के तौर पर जाना जाता है। हजरत अली का जन्म मक्का में हुआ था और इनका निकाह हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब की बेटी फातिमा से हुआ था। इनके बेटे हुसैन ने कर्बला की लड़ाई में भूखे प्यासे रहकर बताया कि जेहाद किसे कहते हैं। शेर-ए-खुदा के जन्मदिन के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं। नियाज मोहम्मद ने कहा कि शांति और अमन के लिए हजरत अली ने लोगों को पैगाम दिया था। इस मौक पर चर्च के पादरी व्यापार मण्डल के जिलायक्ष भागीरथ नगाइच भूपेन्द्र साहू शिवकुमार गोस्वामी शरद कुमार तिवारी दाऊ रामजी गुप्ता व खादिमाने हुसैन कमेटी के सदस्य व नगर के गणमान्य नागरिक व समाजसेवी मौजूद रहे।
 




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad