0 मेले में अस्थाई पुलिस चौकी के साथ साथ लगाए गए एक दर्जन सीसी टीवी कैमरे
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। ग्राम जैतपुर के पंद्रह दिवसीय मकर संक्रांति मेला का मंगलवार को रघुनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना आरती के बाद ग्राम प्रधान छोटेलाल व खंडविकास अधिकारी जैतपुर संतराम द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। मेले में दूर दराज से आए दुकानदार तमाम सामान की दुकाने लगा ली है जिसमें ग्रामीण अंचलों से आए लोगों ने जमकर खरीददारी करते हैं और बच्चे झूले का आनंद लेते हैं।
मेले के शुभारंभ में श्री रघुनाथ धाम मन्दिर के प्रबंधक सुशील अरजरिया ने विधि विधान से पूजा अनुष्ठान संपन्न कराकर मेला अध्यक्ष कामता कुशवाहा व ग्राम प्रधान द्वारा श्री रघुनाथ जी महाराज की आरती व प्रसाद वितरण करवाया। मंदिर प्रबंधक ने बताया कि जैतपुर कस्बे में सन 1931 में यह मेला रघुनाथ जी मंदिर सहन भूमि पर पंडित हरप्रसाद अरजरिया व चौधरी स्वामीप्रसाद अग्रवाल के द्वारा ब्रिटिश शासनकाल के तत्कालीन गवर्नर से उद्घाटन कर लगवाया गया था और तबसे मकर संक्रांति के दिन से यह मेला लग रहा है ।
ग्राम प्रधान छोटेलाल ने बताया 15 दिवसीय मेले में दूर दराज से आने वाले दुकानदारों की समुचित व्यवस्था कर दी गई है मेले में सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है। मेला अध्यक्ष कामता कुशवाहा ने बताया मेले में करीब एक दर्जन सीसी टीवी कैमरे लगाए गए है साथ ही साफ-सफाई व लाइट आदि की समुचित व्यवस्था की गई। लोगो और बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए। इस मौके पर जैतपुर सचिव आमिर खान मौला बख्स सुधांशु दीक्षित रहीम बख्स देवेन्द्र अरजरिया जगत सिंह नीरज परिहार डा0 सतीश राजपूत अखिलेश अहिरवार रामबाबू मोहम्मद नवी प्रेमनारायण वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
मकरसंक्रांति मेले का प्रधान छोटेलाल ने फीता काटकर किया शुभारंभ
January 14, 2025
Tags

