0 हर माह सर्वर डाउन की समस्या के चलते बैरंग लौट जाते राशनकार्ड धारक
फोटो एमएएचपी 02
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। विकासखंड जैतपुर की सरकारी राशन की दुकानों की ईपॉस मशीनों का आएदिन नेटवर्क से संपर्क टूट जाने के चलते राशनकार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न लेना जी का जंजाल बनता जा रहा है। जनवरी माह का खाद्यान्न वितरण शुरु हो गया है लेकिन सर्वन डाउन के चलते राशनकार्ड धारकों को खाद्यान्न लेने के लिए सारा दिन इंतजार करना पड़ रहा है। कनेक्टिविटी न होने पर ज्यादातर उपभोक्ता बिना राशन लिए वापस लौटने को मजबूर हैं।
गौरतलब है कि हर माह सरकारी राशन की दुकानों पर निशुल्क खाद्यान्न का वितरण होते ही नेटवर्क फेल हो जाने की समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है। राशनकार्ड धारक ठंड की परवाह किए बगैर सुबह से ही राशन लेने के लिए कोटे खुलने से पहले ही पहुंच जाते हैं। सरकारी दुकान खुलते ही कोटेदार ईपॉस मशीन चालू करता है कुछेक उपभोक्ताओं को वितरण करने के बाद सर्वर डाउन हो जाता और राशनकार्ड धारक नेटवर्क के इंतजार में बैठे रहते और न आने पर मयूस होकर बैरंग होकर वापस लौट जाते और दूसरे दिन उपभोक्ताओं की राशन लेने के लिए लाइन पर लग जाते। सर्वर की दिक्कत से जहां राशनकार्ड धारक परेशान हैं वहीं कोटेदार भी इस समस्या से आजिज आ चुके हैं।
विकासखंड जैतपुर के राशनकार्ड धारक मालती ऊषा नगमा अनीसा मद्दा संतोष कुमार राकेश शाकिर आदि का कहना है कि शुक्रवार को राशन की दुकानों पर वितरण के समय राशनकार्ड धारकों की भीड़ एकत्र हो गई। सुबह आठ बजे से राशनकार्ड धारक कोटों पर पहुंचकर राशन लेने के लिए लाइन पर लग गए लेकिन सर्वर न आने के कारण दिन में दो बजे बाद तक बैठे रहे लेकिन उसके बाद भी सर्वन नहीं आए जिससे सभी लोग बिना राशन लिए वापस लौट गए। उपभोक्ताओं ने बताया कि सर्वर की समस्या से उन्हें हर माह जूझना पड़ता है लेकिन शासन प्रशासन इसका कोई समुचित हल नहीं निकाल रही है जिससे उपभोक्ताओं में खासी नाराजगी व्याप्त है।

