Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

कुलदीप पटेरिया और तौफीक के बीच विवाद की हकीकत आई सामने...

प्याज की उधारी के पैसे ना देने पड़े इसके लिए कुलदीप ने रचा षड्यंत्र

*!! मऊसहानिया बस स्टैंड पर तौफीक की पहले कुलदीप ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की मारपीट और फिर सिविल लाइन थाने ले जाकर कर दी झूठी एफआईआर दर्ज !!*

*!! तौफीक की मां ने एएसपी को ज्ञापन सौंप, रो-रो कर सुने हकीकत, न्याय की गुहार लगाते हुए कुलदीप सहित उसके दोस्तों पर एफआईआर दर्ज करने की उठाई मांग !!*

*!! एएसपी ने निष्पक्ष जांच के दिए निर्देश, कहा दोषियों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा !!*

छतरपुर/ कुलदीप पटेरिया और तौफीक के बीच विवाद की हकीकत आई सामने, तौफीक की मां ने रो रो कर बताई सच्चाई, कहा कुलदीप मेरे बेटे तौफीक से उधर प्याज ले गया था जिसके पैसे वह लंबे समय से नहीं दे रहा था जब तौफीक ने  उधारी के पैसे मांगे तो कुलदीप ने  षड्यंत्र रच कर अपने दोस्तों से पहले तौफीक को मऊसहानिया स्टैंड पर बेरहमी से पिटवाया और फिर मारपीट करने के बाद सिविल लाइन थाने में ले जाकर  झूठी एफआईआर दर्ज करा दी पीड़ित परिजनों ने एएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच कराकर कुलदीप सहित उसके दोस्तों पर सख्त कार्यवाही की उठाई मांग

जानकारी के अनुसार मउसहानिया निवासी श्रीमती मोमना खातून पत्नी इदरीश राइन ने एएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उनका बेटा तौफीक छतरपुर सब्जी मंडी में प्याज और लस्सुन बेचने का काम करता है, देरी रोड पर रहने वाला कुलदीप पटेरिया बिगत दोनों उसकी दुकान से प्याज उधार ले गया था जिसके पैसे कुलदीप के द्वारा नहीं दिए गए, तौफीक ने उसके घर जाकर भी पैसों की मांग की लेकिन कुलदीप कोई न कोई बहाने बना देता, 9 जनवरी को जब तौफीक   को पता चला कि कुलदीप नौगांव में है तो वह अपने पैसे लेने के लिए वहां चला गया कुलदीप के द्वारा यह कहा गया कि छतरपुर चलकर वह उसके पैसे लौटा देगा तभी तौफीक और कुलदीप दोनों साथ में नौगांव से छतरपुर के लिए निकले और रास्ते में मऊसानिया बस स्टैंड पर बैठकर चाय पीने लगे इसी दौरान कुलदीप ने षड्यंत्र रचते हुए अपने दोस्तों को फोन कर दिया और कुछ ही पल में कुलदीप के दोस्त मऊसानिया पहुंच गए और तौफीक की बेरहमी से मारपीट करते हुए उसे गाड़ी में डालकर सिविल लाइन थानी ले आए, सिविल लाइन थाने में तौफीक पर अपहरण सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दिया,  तौफीक की मां कहा कि पुलिस इसकी बारीकी से जांच करें तो पूरा मामला सामने आ जाएगा, बस स्टैंड पर जिस जगह मारपीट की गई है वहां के लोग पूरी सच्चाई बता देंगे, फिलहाल इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने दबाव की चलते उल्टा तौफीक पर ही मामला दर्ज कर दिया, तौफीक की मां ने कहा कि  प्याज की उधारी के पैसे तो नहीं मिले लेकिन उन लोगों ने मेरे बेटे के साथ मारपीट कर उसे पर झूठी एफआईआर दर्ज जरूर कर दी, तौफीक की मां ने न्याय की गुहार लगाते हुए कुलदीप सहित उसके दोस्तों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की,

इनका कहना 

वही इस मामले में एएसपी विक्रम सिंह ने कहा कि मामले की  बारीकी से जांच कराई जाएगी, मामले की जांच एसडीओपी नौगांव को सौंपी गई हैं, दोषियों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा मामले की जांचो उपरांत दोषियो पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad