0 हमारी संस्कृति हमारी पहचान के तहत संपन्न हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं
शुभ न्यूज महोबा। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत जिले के कलाकारों की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को निखारने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है, जिसके तहत तहसील स्तर पर संपन्न हुई प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों की सेवा योजन सभागार मे जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं संपन्न हुई। प्रतियोगिताओं में लोकगायन, एकल एवं समूह सुगम संगीत, लोकनाट्य आदि विधाओं में निपुण कलाकारों ने प्रतिभाग किया। लोकगायन एकल प्रतियोगिता में हीरालाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि लोकगायक समूह में दीक्षा प्रतीक्षा व अन्य साथियों प्रथम स्थान पाया।
तहसील स्तरीय विजयी कलाकारों की प्रतियोगिता जनपद मुख्यालय के सेवायोजन कार्यालय में संपन्न हुई, कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी एवं हरनारायण यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में महोबा, कुलपहाड़ एवं चरखारी तहसील क्षेत्र के विजयी कलाकारों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में आयोजि लोकगायन एकल में प्रथम स्थान हीरालाल ने पाया जबकि दूसरे पर लालता प्रसाद तिवारी और तीसरे पर अकित सिंह रहे। लोकगायन समूह प्रतियोगिता में दीक्षा प्रतीक्षा व साथी कलाकारों ने प्रथम स्थान, लल्लू नादान व उनके अन्य साथियों ने द्वितीय स्थान तथा किलकोटी व साथी कलाकार तृतीय स्थान पर रहे । सुगम संगीत एकल प्रतियोगिता में आव्या मिश्रा ने पहला, गरिमा ने दूसरा तथा मृदुल गौरव ने तीसरा स्थान हासिल किया।
जिला स्तरीय सुगम संगीत समूह प्रतियोगिता में अमन सोनी व साथी कलाकार प्रथम स्थान पर रहे, जबकि पूर्वी नामदेव व साथी कलाकारों ने द्वितीय स्थान पाया तथा राहुल व साथी कलाकारों को तृतीय स्थान पर संतुष्ट करना पड़ा।लोक नृत्य समूह प्रतियोगिता में दिनेश कुमार व साथी कलाकारों ने पहला, संध्या व साथी कलाकार दूसरे तथा हनी भार्गव व साथी कलाकारों को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। विभिन्न विधाओं में आयोजित इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में जग प्रसाद तिवारी कृष्ण मोहन नायक जयनारायण सोनी ने भूमिका निभाई। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजय कलाकारों को मंडल एवं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। इस मौके पर अबोध सोनी, समाजसेवी शिवप्रकाश गोस्वामी व्यापार संघ के रामजी गुप्ता युवा कल्याण अधिकारी अधिकारी ब्रजेन्द कुमार जिला सेवा योजन अधिकारी आकांक्षा बाजपेयी नितिन चौबे कुलपहाड़ प्रदीप दिहुलिया दाऊ तिवारी संतोष पटैरिया कृष्ण मोहन नायक लक्ष्मी सिंह, जयनारायण सोनी प्रदुम्न नायक जितेंद्र चौरसिया शरद अनुरागी अमित द्विवेदी आदि मौजूद रहे। अंत में जिला पर्यटन संस्कृति परिषद के अध्यक्ष डा0 चित्रगुप्त ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

