टीकमगढ़। टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमरपुर में ग्राम वासियों द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार के दिन उद्घाटन मैच में पूर्व विधायक राकेश गिरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष ललित अहिरवार, सरपंच पुष्पेंद्र जैन केशवगढ़, कौशलेंद्र राजा, कुंडेश्वर मंडल अध्यक्ष हरिश अहिरवार ,सरपंच भूपेंद्र लोधी पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण नामदेव, पोटू राजा, गोकुल प्रसाद प्रजापति, राकेश लोधी, सहित अनेक पदाधिकारी अतिथि के रूप में शामिल रहे।
क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान पूर्व विधायक राकेश गिरी ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया।
इसके बाद समिति के पुष्पेंद्र यादव,वेद प्रकाश शुक्ला,हरिबल अहिरवार केशव यादव,दिल्ली पाल,सहित अनेक ग्रामीण जन द्वारा सभी अतिथियों का मूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान पूर्व विधायक राकेश गिरी ने खिलाड़ियों को संबोधित किया साथ ही उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी खेल को खेल भावना की तरह खेले।
खेल में हार जीत तो लगी ही रहती है। इस लिए हारे हुए खिलाड़ियों का आप सभी हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर अनेक ग्रामीण जन एवं जनप्रतिनिधि पदाधिकारी मौजूद रहे।

