Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

नववर्ष पर किया कंबल वितरण...


टीकमगढ़। जिले की समाजसेवी संस्था मानवीय संवेदना समिति ने नए साल के पहले दिन गरीब असहाय वृद्धजनों को कंबल वितरित किए। समिति के सचिव मनीराम कठैल ने कहा कि समिति का यह अभियान विगत सत्रह वर्षों से निरंतर जारी है। नए वर्ष पर एक ओर जहां लोग मौज मस्ती पार्टी करके नया साल मनाते है वहीं समिति के सदस्य हर वर्ष गरीब असहाय लोगों की मदद कर अपना नया साल मनाते हैं। समिति के प्रवक्ता विनोद राय ने प्रेस को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि नए वर्ष की शुरुआत पर 01 जनवरी 2025 बुधवार के दिन सुबह से ही समिति के सभी सदस्य भीषण ठंड में असहाय लोगों को कंबल बांट रहे है जहां समिति द्वारा दो दर्जन से अधिक लोगों को कंबल दिए और लोगों का आशीर्वाद लिया। समिति ने आज बडोरा घाट में पूर्व से चिन्हित लोगों को कम्बल दिए। समिति अध्यक्ष देवेंद्र योगी ने कहा कि अन्य लोगों को भी गरीब असहाय लोगो की मदद के लिए आगे आना चाहिए ऐसे कार्यों को करने से आत्मसंतोष मिलता है। इस अवसर पर कैलाश नारायण खरे, ओमप्रकाश रावत, इरफान अहमद, रामचरण अहिरवार, सतीश सूत्रकार आदि उपस्थित रहे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad