महोबा। सरकारी सेवाओं में सभी कर्मचारियों को एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है और इस दिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को विभाग द्वारा विदाई समारोह के आयोजन कराकर उनका हौसला और सम्मान बढ़ाया जाता है। महोबा डिपो में तैनात चार कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें डिपो के एआरएम धर्णेन्द्र चैबे के अलावा डिपो के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। महोबा डिपो में तैनात वरिष्ठ लिपिक व क्षेत्रीय मन्त्री संयुक्त परिषद इरशाद अली शब्बन के साथ चालक कदीर अहमद, अवधेश अवस्थी, सत्येन्द्र सचान 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हुये है। इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्मियों को एआरएम के अलावा नगर के गणमान्य नागरिकों व कर्मचारियों द्वारा सभी को फूलमालायें पहनाकर सम्मानित किया है और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ शाॅल भी भेंट की गयी है। समापन समारोह के अवसर पर अवध बिहारी निगम ने सम्बोधित करते हुये कहा कि इरशाद अली की कार्यशैली कर्मचारियों के अलावा अधिकारियों के लिये बेहतर रही है उन्होंने अपनी लगन और मेहनत के बल पर महोबा डिपो में बेहतर मुकाम पाया है और हमेशा कर्मचारियों के हितों के लिये आवाज बुलंद करते हुये उनकी समस्याओं का निदान कराया है। उनका मधुर व्यवहार ही इस बात का प्रमाण है कि आज उनके विदाई समारोह में जहां लोग उन्हें शुभकामनायें दे रहे है वही उनके अब सेवानिवृत्त होने पर दुखी भी नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि इरशाद अली हमेशा अपने दायित्वों के प्रति सजग रहे है और उनकी यही सजगता उन्हें महान बनाती है। डिपो के एआरएम ने भी सभी कर्मचारियों के साथ इरशाद अली के कार्यो की मुख्यकंठ से प्रशंसा की है और उनसे अनुरोध भी किया है कि वह सेवानिवृत्त जरूर हुये है लेकिन डिपो में आते, जाते रहे और कर्मचारियों का मार्ग दर्शन करते रहे। अंत में इरशाद अली ने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्हें डिपो के सभी अधिकारी, कर्मचारियों का स्नेह मिलता रहा है और वह यह स्नेह हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनके कार्यकाल दौरान किसी को कोई दुख या नाराजगी है तो तो वह उन्हें क्षमा करे। कार्यक्रम का संचालन रिजवान अहमद ने किया और उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को विदाई कर उनका सम्मान व हौसला बढ़ाया । चैसियापुरा मोहल्ले में इरशाद अली का हुआ भव्य स्वागत
महोबा। नगर के चैसियापुरा मोहल्ले में सेवानिवृत्त होने के बाद जब इरशाद अली अपने आवास पर पहुंचे तो वहां पहले से दर्जनों लोग उनका इंतजार कर रहे थे, उनके वाहन से उतरते ही मोहल्ले वासियों ने उनका गर्मजोशी के साथ फूलमालाये पहनाकर स्वागत किया और मिष्ठान भी खिलाया, स्वागत समारोह में कारी मुअज्जम साबिरी ने इरशाद अली को माला पहनाया और उन्हें गले लगाया, इसके अलावा जाहिद अली, रमजानी खासाब, इशरद अली एडवोकेट, आमिल उद्दीन, तामीर उद्दीन, फहीम उद्दीन, हमीद खासाब, शमीम अली, न्याज अली, नौशाद अली, मुबीन अली, आदिल अली, अयान अली, एहतिशाम अली, अरशद अली, शेख मुकीम, शेख मुईन, शानू, मकबूल चूड़े वाले सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने फूलमालाये पहनाकर स्वागत किया।
- - इसे भी पढ़ें - -