छतरपुर। जिले में नए भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर कयास का दौर चल रहा है। दिसंबर माह में हुई रायशुमारी के बाद से भाजपा कार्यकर्ता नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं और उनका यह इंतजार अब जल्द खत्म होने की संभावना है। दरअसल सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों की बैठक लेने पहुंचे भाजपा के जिला निर्वाचन अधिकारी योगेश ताम्रकार ने कहा कि वे एक-दो दिन में जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान करने वाले हैं।श्री ताम्रकार ने बताया कि आज उन्होंने भाजपा के सभी नए मंडल अध्यक्षों और मंडल प्रतिनिधियों की परिचयात्मक और योजना बैठक ली है, जिसमें पार्टी की आगामी गतिविधियों का बूथ स्तर पर क्रियान्वयन किए जाने का आवाहन कार्यकर्ताओं से किया गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा 11 से 25 जनवरी तक संविधान दिवस मनाया जा रहा है, जिसके तहत पार्टी की मंशानुसार बूथ स्तर तक आयोजन किए जाने की रणनीति आज की बैठक में बनाई गई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर माह के अंतिम रविवार को देशवासियों के साथ मन की बात करते हैं, लेकिन इस माह का अंतिम रविवार 26 जनवरी को होने के कारण यह कार्यक्रममाह के तीसरे रविवार यानि की 19 जनवरी को होगा। उन्होंने समस्त मंडल अध्यक्षों और मंडल प्रतिनिधियों से जिले के प्रत्येक बूथ पर मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण करवाने का आवाहन भी किया। नए जिलाध्यक्ष के घोषणा के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय रायशुमारी के बाद जिन नामों का पैनल तैयार किया गया था, उसे वरिष्ठ पदाधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है, संभवत: एक-दो दिन में वे नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा करेंगे।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

