Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

छतरपुर जिले में शस्‍त्र लाईसेंस से प्रदर्शन इन 13 लोगों को पडा भारी....

छतरपुर। पुलिस के द्वारा शस्‍त्र लाईसेंसधारियों को सुरक्षा और सतर्कता के निर्देश दिये गये थे लेकिन छतरपुर जिले में इन 13 लोगों के द्वारा शस्‍त्र लाईसेंसों का प्रदर्शन किया गया जिसके चलते 13 शस्त्रों पर लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है तथा एक शस्‍त्र लाईसेंस को निलंबित भी कर दिया गया  माह दिसंबर में नियमों का उल्लंघन कर अपराध में प्रयुक्त या सोशल मीडिया में शस्त्र का दुरुपयोग कर प्रदर्शन करने वाले 11 लाइसेंसी शस्त्रधारियों के 13 शस्त्रों पर लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है, जबकि थाना नौगांव से श्रीमती छाया राजा बुंदेला पत्नी धीरज सिंह निवासी दौरिया की 315 बोर के राइफल का शस्त्र लाइसेंस निलंबित किया गया है। उक्त राइफल किसी अन्य के द्वारा सोशल मीडिया पर प्रदर्शित किया गया था। जिन शस्त्र धारियों के लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है उनमें थाना मातगुवां के ग्राम खैरी के शस्त्र लाइसेंस धारी रामसनेही मिश्रा पिता सीताराम की 12 बोर की एक नली बंदूक (अपराध), थाना मातगुवां के ग्राम इकारा निवासी भूपत राजपूत पिता हलके की 315 बोर की राइफल (अपराध), थाना महाराजपुर के ग्राम खिरवा निवासी अमर सिंह पिता मलखान सिंह की 315 बोर की राइफल (अपराध), थाना महाराजपुर के ग्राम खिरवा निवासी प्राण सिंह पिता मलखान सिंह की 315 बोर की राइफल (अपराध), थाना ईसानगर के ग्राम बंधी कला निवासी रविकांत तिवारी पिता संतोष तिवारी की 315 बोर की राइफल (अपराध), थाना ईसानगर के ग्राम नंदगांयकला निवासी धनुष पाल सिंह पिता सरदा सिंह की 315 बोर की राइफल एवं 12 बोर की दो नली बंदूक (2 शस्त्र) (अपराध), थाना महाराजपुर के ग्राम खिरवा निवासी मानिक चंद्र पिता नंदू पटेल की 12 बोर की दो नली बंदूक (अपराध), थाना खजुराहो के निवासी ग्राम अतर्रा हाल रविंद्र कॉलोनी खजुराहो निवासी राममोहन द्विवेदी उर्फ राधे बाबा पिता राम नारायण की 30.6 बोर राइफल एवं 7.2 बोर पिस्टल (2 शस्त्र) (सोशल मीडिया प्रदर्शन), थाना गढ़ी मलहरा के ग्राम गौर निवासी गौरव सिंह उर्फ अवधेश प्रताप सिंह राजावत पिता अरविंद सिंह की 280 बोर राइफल (अन्य व्यक्ति के साथ फोटो वायरल) और थाना किशनगढ़ के ग्राम मोतीगढ़ निवासी नंदी अहिरवार पिता बलदुआ अहिरवार की 12 बोर दो नली बंदूक (अपराध) शामिल है।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad