Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

मिथलाखेरा स्कूल में एफ एल.एन.मेला का किया गया आयोजन


टीकमगढ़। बड़ागांव धसान शनिवार को शासकीय माध्यमिक शाला मिथलाखेरा में शासन के निर्देशानुसार FLN ( एफ. एल.एन.) मेले का आयोजन किया गया,, जिस टीवीमें कक्षा एक एवम दो के बच्चों ने अपनी माता एवम अभिभावकों के साथ मेले में गतिविधियों को प्रदर्शित किया,,सर्वप्रथम मेले का शुभारंभ सरस्वती मां का पूजन वंदन अर्चन कर किया गया।मेले में पंजीयन,शारीरिक विकास,बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूर्व तैयारी, बच्चों का कोना के 6 काउंटर बनाए गए थे इन काउंटरों पर प्रत्येक विद्यार्थी का बारी-बारी से मूल्यांकन कर रिपोर्ट कार्ड बनाया गया एवं उनकी माता एवं अभिभावकों को वह रिपोर्ट कार्ड दिखाया गया,,बच्चों में इस मेले के प्रति बहुत ही उत्साह देखा गया,सुबह से ही बच्चों ने गुब्बारों आदि से स्कूल को शानदार ढंग से सजाया,,

मेले में बच्चों के द्वारा संतुलन बनाने के लिए गतिविधि,रस्सी कूद, निशाना,पैटर्न,समय,लेनदेन,वर्गीकरण,चित्र,क्रम लगाना, वाचन,पढ़ना,गिनना,लिखना,अंक पहचान,बढ़ते क्रम,जोड़ ,घटाना,हाथों का समन्वय,गैर मौखिक सामग्री आदि की गतिविधियां बहुत ही उत्साह पूर्वक की गईएफ. एल.एन छतरी रही आकर्षण* *का केंद्र बिंदु* शिक्षक संजय जैन द्वारा निर्मित एफ एल एन छतरी में बहुत ही सुन्दर तरीके से FLN उद्देश्यों एवम गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया इससे साक्षरता,संख्या ज्ञान को बच्चों ने बहुत ही रोचक तरीके से जाना ।इस अवसर FLN कक्षा प्रभारी शिक्षक संजय कुमार जैन ने कहा कि इस प्रकार के मेले से बच्चों का उत्साह वर्धन एवं क्षमता विकास होता है बच्चों में सीखने की रुचि बढ़ती है, इस प्रकार के आयोजन आगे भी होते रहना चाहिए,,FLN मेला एक अच्छी पहल है ,प्रधानाध्यापक लखन विश्वकर्मा ने कहा कि मेले का उद्देश्य बच्चों की शारीरिक, मानसिक, भाषा विकास आदि क्षमताओं का मूल्यांकन करना एवं उनके विकास हेतु गतिविधियों करना हैशिक्षक महेश नायक ने कहा कि स्कूली परिवेश में बच्चों के विकास के लिए इस प्रकार के मेले बहुत ही आवश्यक होते हैं बच्चों का सर्वांगीण होता है,,,इस अवसर पर संकुल प्रतिनिधि राजीव जैन,कालका प्रसाद राजपूत, प्रधानाध्यापक लखन लाल विश्वकर्मा,संजय जैन,महेश नायक,कैलाश नामदेव,संगीता गुप्ता सहित अभिभावक उपस्थित रहे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad