Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

अवर अभियंता के नदारत रहने से बिजली उपभोक्ता हो रहे परेशान



0 विद्युत विभाग उपखंड पनवाड़ी के जेई आएदिन रहे कार्य स्थल से गायब  
शुभ न्यूज महोबा। शासन के निदेश पर विद्युत विभाग द्वारा जहां एक ओर सुविधाओं के साथ तमाम योजनाओं का बिजली उपभोक्ताओ को लाभ देकर उसको सहूलियत दी जा रही है, जिससे उन्हें किसी भी तरह की परेशान न उठानी पड़ी वहीं विद्युत विभाग उपखंड पनवाड़ी में तैनात अवर अभियंता ईश्वरचंद्र यादव की कार्यप्रणाली और व्यवहार बिजली उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। उपभोक्ताओं ने अरोप लगाते हुए बताया कि अवर अभियंता अपने कार्य के प्रति तनिक भी गंभीरता नहीं दिखा रहे और आएदिन कार्य स्थल से गायब रहते है, जिससे बिजली उपभोक्ता कार्यालय के कई चक्कर काटने के बाद भी उनके कार्य और समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है और बिना काम कराए वापस लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि साहब के दर्शन तो दूर की बात फोन से संपर्क किया जाता है तो वह कॉल रिसीव करना भी मुनासिब नहीं समझते हैं। बताया कि सरकार द्वारा एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही और इस योजना का संचालन में जेई कोई रूचि नहीं लेते हुए नदारत रहते हैं।

इंसेट
वृद्ध दस दिन सें लगा रहा विद्युत विभाग के चक्कर
65 वर्षीय वृद्ध उपभोक्ता कल्लूराम वर्मा नें बताया कि वह बीते 10 दिनों से विद्युत विभाग के चक्कर काट रहे हैं लेकिन जेई साहब से मुलाकात नहीं हो पा रही है। आरोप लगाया ि कवह दिन में कई बार फोन करता है, लेकिन जेई साहब फोन भी नहीं उठाते है और न ही कॉल बैक करते है। बताया कि कई दिनों से वह तीन किलोमीटर दूर सें पैदल यात्रा करते हुए विभागीय कार्यालय गया, लेकिन हर बार अवर अभियता के न मिलने से बैरंग वापस आना पड़ रहा है, जिससे बिजली बिल समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। 


इनसेट
विद्युत विभाग में दलालों का बोलबाला
उपभोक्ता कमल सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी पाठकपुरा पनवाड़ी नें बताया कि विद्युत विभाग में दलालों का बोलबाला है। अवर अभियंता कैंप के दौरान कार्यालय में नहीं रहते हैं और न ही कार्य क्षेत्र स्थल पर निवास करते हैं। आरोप लगाते हुए बताया कि उनके अनुपस्थिति में विभागीय कार्य दलालों के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें सुविधा शुल्क सहित अतिरिक्त खर्च का बोझ उठाना पड़ता। बताया कि विभाग के संविदा कर्मियों के माध्यम से अवर अभियंता अच्छी खासी कमाई करने में लगे हुए है। 


इनसेट
उपभोक्ताओं सें दुर्व्यवहार भी करता है जेई
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी भरत श्रीवास ने बताया कि कोतवाली पनवाड़ी के सामने उनकी स्टेशनरी की दुकान है। वहां पर ग्रामीण अंचलों से आए उपभोक्ता आएदिन उन्हें बताते हैं कि विद्युत विभाग में तैनात अवर अभियंता का बातचीत करने का तरीका संतोषजनक है। भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष ने बताया कि कई बार उनसे बिजली उपभोक्ताओं से जेई द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत की गई है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले की गंभीरता के साथ जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


इंसेट
नोटिस जारी कर मांगा जाएगा जवाब : एसडीओं
इस संबंध में संबंधित एसडीओ गिरीशचंद्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। यदि अवर अभियंता द्वारा लापरवाही की रही है तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इस मामले में जेई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। बताया कि यदि इस मामले में जेई द्वारा संतोषजनक उत्तर न मिलता है तो जेई पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।






- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad