टीकमगढ़। गनेशगंज में पिछले 11 जनवरी से जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था। शनिवार को जीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें दुनातर और बैरवारा के मध्य मुकाबला हुआ। जिसमें दुनातर की टीम मैच जीतकर विजेता रही। जबकि बैरवारा की टीम उपविजेता रही। इस दौरान टूर्नामेंट कमेटी अध्यक्ष हरदयाल सिंह पाल ने ग्राम पंचायत सचिव नितिन दुबे और कमेटी के सदस्यों के साथ विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नगद विजेता राशि भेंट की। इसके उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी व नगद उपविजेता पुरस्कार बांटे। इस दौरान जितेन्द्र सिंह, मूलचन्द्र, अंकेश, सुगंध, रंजीत, भरत, सुनील, सचेन्द्र, बड़ी संख्या में ग्रामीण व खिलाड़ी उपस्थित रहे
।

