सगी भांजी के साथ भाग गया शादीशुदा युवक, पत्नी ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
January 28, 2025
छतरपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अगम जैन से एक महिला ने अपने पति के कारनामों को उजागर करते हुए उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।पीडि़त महिला सुमन राठौर निवासी छतरपुर ने बताया कि वर्ष 2020 में उसका विवाह महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टटम निवासी दुर्गेश राठौर के साथ हुआ था। विवाह के बाद उसे पता चला कि दुर्गेश का प्रेम-प्रसंग हिनौता निवासी उसकी सगी भांजी पूजा राठौर से चल रहा है और इसीके चलते दुर्गेश ने उसे प्रताडि़त करना शुरु कर दिया। सुमन के मुताबिक दुर्गेश की प्रताडऩा से तंग आकर उसने न्यायालय में केस दायर किया था लेकिन दुर्गेश ने उसके माता-पिता को धमकाकर राजीनामा करा लिया। सुमन का आरोप है कि दुर्गेश ने कई बार उसके साथ मारपीट की, यहां तक कि एक बार जलाने का भी प्रयास किया। सुमन ने बताया कि दुर्गेश उसे छोड़कर अपनी भांजी पूजा राठौर के साथ कहीं भाग गया है। सुमन ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर दुर्गेश पर कार्रवाई करने और उसे न्याय दिलाने की मांग की है।
Tags

