बुलट के मॉडिफाइड साईलेंसर पर चलाया गया रोड रोलर...
January 28, 2025
छतरपुर। यातायात पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग के दौरान ढाई दर्जन से अधिक वाहनों के मॉडिफाइड साईलेंसर जप्त किए थे, जिन्हें मंगलवार को यातायात थाना के बाहर रोड रोलर की मदद से नष्ट कराया गया।एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर लोगों से ध्वनि विस्तारक साईलेंसर का इस्तेमाल न करने और नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। इसके बावजूद भी जो लोग इन उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं उन पर चालानी कार्रवाई करते हुए मानकों के विपरीत मॉडिफाइड साईलेंसर जप्त कर नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज कुल 31 मॉडिफाइड साईलेंसर को रोड रोलर की मदद से नष्ट कराया गया है। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। कार्रवाई के दौरान यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
Tags

