0 ग्राम मागरौलकला के ग्रामीणों ने डीएम से माइनर से पानी छोड़े जाने की उठाई मांग
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। पिछले दो सप्ताह से बरखेड़ा माइनर में पानी बंद किए जाने से कुलपहाड़ तहसील के ग्राम मांगरौल कला के किसानों द्वारा खेतों में बोई जा रही गेहूं की फसल मे सकट मंड़राने लगा है। फसल की सिंचाई के लिए पानी मयस्सर न होने से परेशान किसानों ने जिलाधिकारी को इस समस्या से अवगत कराते हुए माइनर में जल्द से जल्द पानी छोड़े जाने और गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए दो बार पानी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।
तहसील कुलपहाड़ के ग्राम मांगरौल कला प्रधान अभिषेक रावत के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि गेहूं की फसल को अभी दो बार सिंचाई की आवश्यकता पड़ेगी, लेकिन दो सप्ताह से बरखेड़ा माइनर में पानी बंद कर दिया गया, जिससे किसानों द्वारा खेतों में बोई गई गेहूं की फसल में संकट उत्पन्न हो गया है। बताया कि फसल की पर्याप्त सिंचाई न होने से उनकी की गई मेहतन में पानी फिरने के आसार बढ़ते नजर आ रहे हैं, जिससे उनके बच्चों की पढ़ाई और विवाह के साथ साथ भरण पोषण की चिंताएं अभी से सताने लगी है।
किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत पेयजल आपूर्ति के लिए पानी को संरक्षित किया जा रहा है, जिससे सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसका असर फसल पर पड़ रहा है। बताया कि इस समस्या को लेकर संबन्धित विभाग से कई बार शिकायत की गई लेकिन उक्त समस्या जस की तस बनी हुई है। किसानों ने जिलाधिकारी से माइनर में जल्द से जल्द पानी छोड़े जाने की शिकायती पत्र देकर मांग उठाई है, जिससे गेहूं की फसल को दो बार पानी मिल सके और उसकी फसल को बचाया जा सके।

