Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

गहोई वैश्य समाज द्वारा जिले में पहली बार हर्षोल्लास के साथ मनाया गहोई दिवस समारोह



0 समारोह मे अतिथियों को नवयुवक मंडल के सदस्यों ने शाल व श्रीफल देकर किया सम्मानित
शुभ न्यूज महोबा। गहोई वैश्य समाज द्वारा जिले में पहली बार गहोई दिवस समारोह नवयुवक मंडल और महिला मंडल के सहयोग से स्थानीय शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल मे अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि की भूमिका में मौदहा से पधारे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, एवं समाजसेवी लोकतंत्र सैनानी देवी प्रसाद खरया ने निभाई। कार्यक्रम में समस्त सजातीय पुरुषों, महिलाओं, युवाओं व बच्चों की बारी संख्या में उपस्थिति एवं बढ़चढ़ कर सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही।
गहोई दिवस समारोह का शुभारंभ गहोई समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र ददरया, महिला मंडल अध्यक्ष किरण ददरया, नवयुवक मंडल अध्यक्ष नितिन बरसैंया द्वारा मां सरस्वती, मां भारती एवं गहोई समाज के गौरव राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त दद्दा के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद गहोई ध्वज गीत का सामूहिक गान मुकुल ददरया, मां सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत तान्या सेठ ने प्रस्तुत किया, जबकि भजन के रूप में ईश वंदना प्रार्थना कटारे, स्वागत भाषण स्वप्निल चौदहा, कार्यक्रम के संदर्भ में कार्यक्रम निर्देशक धर्मेन्द्र बड़ौन्या, समाज की प्रगति आख्या महामंत्री संजय रूसिया द्वारा प्रस्तुत की गई।
समारोह के मौके पर मंचासीन अतिथियों का नवयुवक मंडल के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर व शाल तथा श्रीफल भेंट किया गया। प्रथम सत्र में आयोजित महिलाओं, बहु-बेटियों, युवाओं एवं बच्चों की रोचक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र तथा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के आशीर्वाद उद्बोधन, राष्ट्र गान, जय गहोई, जय गोपाल, जय भारत, वन्दे मातरम् के उद्घोष एवं सामूहिक रात्रि भोज के साथ गहोई दिवस के भव्य, गरिमापूर्ण समारोह का हर्षोल्लास पूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन बहुत ही सुंदर और रोचक ढंग से मुकुल ददरया स्वप्निल चौदहा रोमी रेजा द्वारा किया गया।आखिर में गहोई समाज के अध्यक्ष द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का अभार व्यक्त किया। इस मौके पर रामजी बृजपुरिया प्रशांत गांधी विवेके सेठ, विजय तीतविलासी सहित कार्यक्रम में बाहर से पधारे तमाम समाज के लोग मौजूद रहे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad