तहसीलदार रंजना यादव ने सीएमओ नबाब सिंह को निर्देश दिए हैं कि फिलहाल नगर की नालियों पर बनी संरचनाओं को न तोड़ा जाए, सिर्फ नाली के बाहर लगे टीन शेड को हाटने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने सीएमओ से यह भी कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले व्यापारियों एवं दुकानदारों के साथ बैठक की जानी चाहिए थी और अतिक्रमण हटाने के लिए मार्किंग कराई जानी चाहिए थी। तहसीलदार रंजना यादव ने बताया कि पिछले दिनों कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने हरपालपुर का दौरान किया था और तभी उन्होंने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, जिसका पालन करते हुए अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की गई है।
कार्रवाई के दौरान व्यापारियों के साथ हुई नोंक-झोंक
January 11, 2025
छतरपुर, हरपालपुर नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सामान भी जप्त किया गया, टीम ने कई व्यापारियों के चालान काटे, वहीं कई लोगों के साथ टीम की नोंक-झोंक भी हुई। नगर परिषद द्वारा पूर्व में मुनादी के माध्यम से स्वत: अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी, साथ ही स्थाई अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भी जारी किए गए थे।अतिक्रमण हटाने बाजार में पहुंची टीम को दुकानदारों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। दरअसल टीम ने मैन रोड पर कुछ दुकानदारों के टीन शेड नहीं हटवाए, जिसके चलते पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने के आरोप सामने आए। टीम द्वारा दुकानों के बाहर लगे टीन शेड को जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा था, कुछ लोग टीम से मोहलत मांग रहे थे लेकिन तहसीलदार ने उनकी बात नहीं सुनी। हरिहर रोड पर एक पान की दुकान को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया, जिससे दुकानदान को काफी नुकसान हुआ है। इसी तरह लहचुरा रोड पर मांस-मछली की दुकानों के छप्पर भी तोड़ दिए गए। लहचूरा रोड़ पर कृषि उपज मंडी के पास नगर परिषद द्वारा बनाए जा रहे नाला पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर पक्के मकान और दुकानों का निर्माण कर लिया था, जो कि नाला निर्माण कार्य में बाधा बन रहे थे। कार्रवाई के दौरान इस अतिक्रमण को भी पूरी तरह से धवस्त किया गया, जिसका अतिक्रमणकारियों द्वारा भारी विरोध किया गया। मौके पर तहसीलदार रंजना यादव, सीएमओ नबाब सिंह, उपयंत्री धीरेंद्र सिंह तोमर, गगन सूर्यवंसी, राजस्व निरीक्षक डीपी गुप्ता, पटवारी प्रदीप पाठक, आशीष पांडेय, सफाई निरीक्षक आशीष सोनकिया सहित नपा का सफाई अमला मौजूद रहा।
Tags

