छतरपुर। इन दिनों पुलिस सुस्त और चोर चुस्त दिखाई दे रहे है। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है और चोर सर्राफा व्यापारियों की दुकानों को अपना निशाना बनाकर लाखों करोड़ों की चोरी करने में लगे हुए है। विगत दिनों लवकुशनगर में एक सर्राफा व्यापारी के यहां चोरों ने धाबा बोलकर करोड़ों के सोने चांदी के जेवरात चुराये थे इस मामले में एसपी अगम जैन के द्वारा पुलिस की टीमें बनाकर चोरी का खुलासा करने के निर्देश दिये थे लेकिन पुलिस आज तक लवकुशनगर की चोरी की सुराग तक नहीं लगा सकी। वहीं कई बार पुलिस विभाग के आलाधिकारियों से बात करने पर यह कहा गया कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा लेकिन पुलिस के हाथ आज भी खाली है। अभी लवकुशनगर की करोड़ों की चोरी का पुलिस खुलासा तक नहीं कर पाई थी कि बमीठा थाना क्षेत्र के एक और आभूषण प्रतिष्ठान से लाखों का माल चोरी होने की वारदात सामने आ गई। बीती रात एक ओमनी कार से आए करीब आधा दर्जन अज्ञात चोरों ने दुकान की सटर तोडक़र चोरी को अंजाम दिया है। पीडि़त व्यापारी ने बमीठा थाना में शिकायती आवेदन दिया, जिस पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बमीठा निवासी पुरुषोत्तम सोनी कस्बे में ही न्यू शिवम ज्वैलर्स नाम के आभूषण प्रतिष्ठान का संचालन करते हैं। बीती रात करीब आधा दर्जन अज्ञात चोर एक ओमनी कार से दुकान पर पहुंचे और लोहे की रॉड से सटर तोडक़र दुकान में दाखिल हो गए। दुकान संचालक पुरुषोत्तम सोनी के मुताबिक चोर दुकान में रखी करीब 5 किलो चांदी सहित कुछ सोने के आभूषण चुरा ले गए हैं। गनीमत रही कि चोर दुकान में रखी तिजोरी को नहीं तोड़ पाए अन्यथा और अधिक माल चोरी हो सकता था। बताया गया है कि चोरी होने से कुछ देर पहले गश्त पर निकली पुलिस टीम दुकान के पास से गुजरी थी। जब यह टीम रेल्वे स्टेशन की ओर गई तब चोरों ने दुकान को निशाना बनाया।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

