टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ जिले में प्रतिबंधित चायनीज मांझे के निर्माण विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आगामी मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी के दौरान संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है।उक्त अभियान में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को चायनीज मांझे के विक्रय और उपयोग पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।साथ ही आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एडवाइजरी जारी की जा रही है ।आमजन से अपील है कि वे इसका पालन करेंगे ।
चाइनीज़ मांझे का उपयोग खतरनाक
चीनी मांझे में 5 तरह के केमिकल और कई धातुओं का प्रयोग होता है यह सभी मिक्स होकर तेज धार वाला ऐसा चाइनीज माझा बनाती हैं जो बहुत ही मजबूत धारदार होता है ।
मेटल युक्त इस मांझे से करेंट लगने का भी खतरा होता है।
इस मांझे का इस्तेमाल करते समय इसके धागे के स्पर्श में अगर कोई पक्षी अन्य कोई आ जाए तो यह उसे काटकर घायल कर देता है या पक्षियों की हड्डी तोड़ सकता है ।
कभी कभी तो यह जानलेवा भी साबित हो जाता है।यह उंगली हथेली पैर गला आदि को ज़ख़्मी कर सकता है ।
चीनी मांझा ब्लेड की तरह धारदार होता है। इस मांझे से पतंग उड़ाने में स्वयं को और अन्य लोगों को भी जान का जोखिम होता है।
सावधानियाँ
पतंगबाजी में चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करें ।
पतंगबाजी में चाइना मांझे की डोर के बजाए सामान्य धागे का मांझा खरीदें। यह बिल्कुल खतरनाक नहीं होता और न ही इतना पक्का होता कि किसी से उलझने पर उसे घायल कर दे।
अभिभावक अपने बच्चों को चाइनीज की डोर से दूर रखें और इससे होने वाले खतरे से अवगत कराएं।
बच्चों को अपनी मौजूदगी में पतंग उड़वाएं और ध्यान रखे कि वे किस मांझे का प्रयोग कर रहे हैं।
पतंग के कहीं उलझने या टकराने पर उसे खींचने की कोशिश न करें, इससे संबंधित वस्तु को नुकसान होने के साथ ही खुद के हाथ में भी चोट लग सकती है।सुरक्षित स्थान पर खड़े रहकर पतंग उड़ाएं।
चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है। अगर कोई दुकानदार चाइनीज मांझा बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलेवासियों को यह जानकारी दी जा रही है कि चायनीज मांझा न केवल गंभीर चोटें पहुंचा सकता है बल्कि यह जानवरों और पक्षियों के लिए घातक है। यदि कोई व्यक्ति चायनीज मांझे का उपयोग करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

