Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

बड़माड़ई स्कूल में एफएलएन मेले का हुआ आयोजन मेले का उद्देश्य,छात्र-छात्राओं में शैक्षणिक स्तर का आकलन


टीकमगढ़ । ‌शनिवार 11 जनवरी को राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के तहत प्रत्येक प्राथमिक शालाओं में एफ एल एन मेले का आयोजन किया गया मेले का उद्देश्य छात्र छात्राओं के शैक्षणिक स्तर का आकलन करने की दृष्टि से किया गया मेले में पंजीयन से लेकर छात्र छात्राओं के परीक्षण हेतु पांच स्तरीय शारीरिक विकास बौद्धिक विकास भाषा विकास गणित की पूर्व तैयारी बच्चों का कोना जैसे परीक्षण कर रिकॉर्ड संधारित किया गया समग्र शिक्षा मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के समय-समय पर प्राप्त निर्देशों के अनुसार आज आयोजन किया गया वहीं मेले में छात्र छात्राओं के स्तर की परीक्षण हेतु पहले से छात्र छात्राओं के माता के समूह बनाए गए थे मेले में माता ने आकर अपने छात्र छात्राओं के के रिपोर्ट कार्ड को देखा मेले का आयोजन मध्य प्रदेश के प्रत्येक शासकीय प्राथमिक शालाओं में कक्षा एक एवं दो के छात्रों के स्तर की परख हेतु किया गया बच्चों में इस मेले के प्रति बहुत ही उत्साह देखा गया सुबह से ही बच्चों ने गुब्बारों आदि से स्कूल को शानदार ढंग से सजाया मेले में बच्चों के द्वारा संतुलन बनाने के लिए

गतिविधि रस्सी कूद निशाना पैटर्न समय लेनदेन वर्गीकरण चित्र क्रम लगाना वाचन पढ़ना गिनना लिखना अंक पहचान बढ़ते क्रम जोड़ घटाना हाथों का समन्वय गैर मौखिक सामग्री आदि की गतिविधियां बहुत ही उत्साह पूर्वक की गई शासकीय प्राथमिक शाला बड़माड़ई रिगौरा में एफ एल एन मेले का आयोजन किया जिसमें कक्षा 01 एवं 02 के बच्चों एवं बच्चों के माता पिता सभी उपस्थित हुए कक्षा 01 एवं कक्षा 02 के सभी बच्चो द्वार सभी प्रकार की गतिविधिमा सफलतापूर्वक कि उपस्थित सभी माता पिता ने सह‌योग किया एवं सभी शिक्षकों ने सहयोग किया मुन्ना लाल जैन संस्था प्रभारी श्रीमती बवली जैन प्राथमिक शिक्षक श्रीमती शाहीन खातून प्रा. शिक्षक सभी के सहयोग यह कार्यक्रम हुआ एवं सभी छात्र-छात्राओं के माता पिता एवं सभी शिक्षको का आभार व्यक्त  किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला बड़माड़ई के मेले का अवलोकन किया छात्र-छात्राओं ने इस मेले का भरपूर आनंद लिया।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad