प्रेम-प्रसंग के चलते पति द्वारा प्रताडि़त करने के आरोप
छतरपुर। पुलिस आरक्षक पति की प्रेम प्रसंग की शिकायत करने आरक्षक की पत्नी डीआईजी और एसपी ऑफिस पहुची, आरक्षक की पत्नी ने बताया कि उसके पति का अन्य महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा है, जिस कारण से वह उसे प्रताडि़त कर रहा है। इसके अलावा महिला ने ससुराल के अन्य सदस्यों पर दहेज की मांग और मारपीट के भी आरोप लगाए हैं, प्रज्ञा शर्मा पुत्री उदय कुमार शर्मा निवासी लोधी कुईया छतरपुर ने बताया कि उसका विवाह इसी वर्ष 21 अप्रैल को आजाद चौक नया पन्ना नाका छतरपुर निवासी शिवम शर्मा के साथ हुई थी, जो कि पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर जिले में ही पदस्थ है। प्रज्ञा के मुताबिक शादी के कुछ माह बाद उसे पता चला कि शिवम का प्रेम प्रसंग जिला न्यायालय की स्टेनो मनू गोरख उर्फ मनू अहिरवार के साथ चल रहा है। जब प्रज्ञा ने इस पर आपत्ति जताई तो पति शिवम ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट के वीडियो तथा पति द्वारा प्रेमिका से बात किए जाने के ऑडियो भी प्रज्ञा के पास मौजूद हैं, जो उसने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिखाए हैं। प्रज्ञा ने बताया कि उसका पति शिवम, उसे तथा अपनी प्रेमिका को एक साथ रखना चाहता है लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं है। प्रज्ञा का यह भी आरोप है कि पति द्वारा मारपीट किए जाने के बाद उसकी सास रानी शर्मा और ननद मोनिका शर्मा ने भी उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं पति की प्रेमिका मनू गोरख ने भी घर आकर उस पर हमला किया। वहीं प्रज्ञा के पिता उदय कुमार शर्मा का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका दामाद शिवम शर्मा तथा उसके परिजन दहेज के रूप में 5 लाख रुपए तथा बुलेट बाईक की मांग कर रहे हैं। चूंकि शिवम की मांग पूरी नहीं हुई है, इसलिए उनकी बेटी को प्रताडि़त किया जा रहा है। प्रज्ञा ने बताया कि उसने सिविल लाइन थाना और महिला थाना में शिकायत करने का प्रयास किया लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। प्रज्ञा की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक ने उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिया है, साथ ही महिला थाना पुलिस को प्रकरण की विवेचना के निर्देश दिए हैं।

