छतरपुर। अगर आप आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली गुड़ की पपड़ी अपने बच्चों को खिला रहे हैं तो हो जाएं सावधान, क्योंकि आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों को मिलने वाली गुड़ की पपड़ी में बड़े बड़े कीड़े नजर आ रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, आप इस फोटो में देख सकते हैं कि किस तरह आंगनबाड़ी से मिलने वाली गुड़ की पपड़ी में कीड़े पड़े हुए हैं अगर यह पापड़ी आपका बच्चा खायेगा तो उनका क्या हाल होगा.. यह वीडियो छतरपुर जिले में राजनगर क्षेत्र के एक गांव का बताया गया है, इस संबंध में जब महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी राजीव कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 15 ग्राम प्रोटीन और 200 कैलोरी वाली गुणवत्तायुक्त गुड पपड़ी का वितरण कराया जाता है। समय-समय पर वितरित की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता की जांच भी की जाती है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है, वे इसकी जांच करवा रहे हैं। शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

