छतरपुर। शहर के सागर रोड पर स्थित मुडी मून रेसोर्ट में नए वर्ष 2025 का जश्र देर रात तक चलता रहा। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे जिन्होंने नए साल के जश्र का खूब लुत्फ उठाया। 12 बजते ही जमकर आतिशबाजी हुई। नए साल के जश्र में शामिल लोगों ने एक दूसरे को नया साल की बधाई शुभकामनाएं दी।
वहीं पूर्व 31 दिसम्बर 2024 की बीती रात खजुराहो के होटलों तथा रेस्टोरेंटों में बाहर से आये सैलानियों ने देर रात तक नाच गाकर नए वर्ष के आगमन का जश्न मनाया गया। इस दौरान राजनगर एसडीएम बलवीर रमन तथा तहसीलदार धीरज गौतम लगातार नजर बनाए रहे। तो वहीं एसडीओपी खजुराहो शशांक जैन के मार्गदर्शन में टीआई अतुल दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस महकमा तथा पर्यटक पुलिस के साथ लगातार सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किये रहे। तो वहीं सीएमओ बसंत चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में नगरीय प्रशासन ने पेयजल लाईट्स की व्यवस्था को दुरुस्त रखा।
शिवभक्तों की उमड़ी भीड़
खजुराहो के चंदेलकालीन देव मतंगेश्वर मंदिर में साल की पहली तारीख में सुबह की आरती के साथ ही शिवभक्तों की भारी भीड़ उमडऩा शुरू हो गई जो संध्या आरती तक चलती रहीएशिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ से पूरे साल भर के लिए सुख.समृद्धि के लिए कृपा मांगी।

