शुभ न्यूज महोबा। साई कालेज ऑफ एजुकेशन महोबा के तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शनिवार को पुरुस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। प्रतियोगिताओं के आखिरी दिन कालेज के छात्र छात्राओं ने मिट्टी के बर्तन में भोजन बनाने की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए भोजन तैयार किया, जिसको मुख्य अतिथि और कालेज प्रबधक प्राचार्य व अन्य लोगों ने व्यंजनों को स्वाद चखाकर बनाए खाने की खूब सराहना की। अंत में प्रतियोगिताओं में श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मिट्टी के बर्तनों में भोजन बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बीएलडी, डीएलएड, बीए, बीकाम, बीएससी, बीएड के प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग करते हुए स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। बनाए गए भोजन की गुणवत्ता को मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य शिवकुमार गोस्वामी, प्रबंधक संजय कुमार साहू, प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी, प्रशासनिक अधिकारी बीके साहू व राकेश तिवारी ने परखा और भोजन का स्वाद लेते हुए बनाए गए भोजन की खूब सराहना की। इस मौके पर छात्र छात्राओं को स्टाफ एक्सचेंज के प्रशांत दीक्षित ने इंवेस्ट करने के तमाम तरीके म्यूच्वलफंड, एलआईपी व होने वाली सावधानियों की विस्तार से जानकारी दी।
समापन अवसर पर कालेज के सभागार कक्ष में पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि व कालेज प्रबंधन द्वारा प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को शील्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि जीवन में चुनौतियों का डटकर मुकाबला करते हुए हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मिट्टी के बर्तन में खाना पकाने से उनमें आयरन, फास्फोरस, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे खनिज मिल जाते हैं, जिसकी वजह से शरीर को कई प्रकार के पोषण मिलते हैं। कहा कि मिट्टी के बने बर्तनों में कम तेल का इस्तेमाल होता है साथ ही खाना स्वादिष्ट बनता है। इस मौके पर डा0 रविंद्र कुमार, प्रवीण वाजपेयी, प्रदीप सिह, आदर्श सोनकिया, आशीष चौरसिया, लोकेश चौरसिया, शांतिकांत मारुति नंदन, अजुन शर्मा, रशीद कुरैशी, राजेंद्र मिश्र, विष्णु गुप्ता, सौरभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
