शुभ न्यूज महोबा। जिला अस्पताल महोबा में बने सार्वजनिक शौचालय में एक महिला के साभ अद्रता किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। शौचालय कर्मचारियों द्वारा एक महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे शौचालय से बाहर निकाल गया, जिससे नाराज महिला ने कोतवाली पुलिस के साथ साथ नगर पालिका अधीशासी अधिकारी से शिकायत कर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शिकायत मिलने पर नगर पालिका द्वारा ठेकेदार द्वारा लगाए गए उक्त कर्मचारियों को सामान सहित शौचालय से बाहर कर दिया गया।
गोरखपुर से बागेश्वर धाम जा रही दुर्गेश देवी आगे का सफल पूरा करने के लिए शुक्रवार की रात रोडवेज बस स्टाफ के पास उतरी और आसपास के दुकानदारों से जानकारी करते हुए शौचक्रिया करने के लिए जिला अस्पताल में बने सार्वजनिक शौचालय पर पहुंच गई। शौचालय में तैनात पति पत्नी ने शुल्क लेने के बाद किसी बात पर महिला के साथ अभद्रता करने लगे साथ ही मारपीट कर बाहर निकाले जाने क धमकी देने लगे। अभद्र व्यवहार किए जाने पर महिला और कर्मचारियों में काफी तूतू मैंमैं हुई और लोगों की भीड़ जुट गई। किसी तरह लोगों ने मामले को शांत कराया।
दुर्गेश देवी द्वारा कोतवाली पुलिस और नगर पालिका के अधीशासी अधिकारी से घटना के संबन्ध में शिकायत करते हुए उपरोक्त पति पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका द्वारा शौचालय में ठेकेदारी प्रथा के तहत तैनात कर्मचारी कुलदीप मिश्र और उसकी पत्नी कांति को हटाते हुए उनका सामान भी शौचालय से बाहर निकाल दिया गया और शौचालय में ताला लगा दिया गया, जिसके बाद पीड़ित महिला अपने गन्तव्य स्थान के लिए रवाना हुई। वहीं कर्मचारी पति पत्नी का कहना है कि उन्होंने महिला के साथ कोई अभद्रता नहीं की गई, बल्कि वेवजह आरोप लगाकर शौचालय से हटाया गया है।

