शुभ न्यूज महोबा। साईं कालेज आफ एजुकेशन महोबा के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट बरीपुरा में कैंप का आयोजन किया गया, जहां पर स्वयं सेविकाओं ने शिविर स्थल पर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को प्रेरित किया। इस अभियान में स्वयं सेविकाओं के साथ साथ प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने भी श्रमदान किया। इस मौके पर अक्षय ऊर्जा प्रयोग एवं ऊर्जा संरक्षण के प्रति रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट लगाए गए एनएसएस शिविर में मंगलवार की सुबह सर्वप्रथम चाय नाश्ते के बाद स्वयं सेविकाओं और स्कूली बच्चों ने शिक्षकों के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में झाडू लगाकर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वयंसवकों अक्षय ऊर्जा प्रयोग एवं ऊर्जा संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए गांव में रैली निकाली। रैली ग्राम की गलियों से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। रैली दौरान स्वयं सेविकाएं ऊर्जा बचाओ, भविष्य बचाओ, बचत के लिए स्विच बंद करो, प्रत्येक वाट मायने रखता है, आज संरक्षण करो, कल उपयोग करो, बचाई गई ऊर्जा अर्जित ऊर्जा है जैसे नारे लगाते चल रहे थे साथ अक्षय ऊर्जा के प्रयोग से होने वाले लाभ की भी जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई।
स्वयं सेवकों ने स्वच्छता के साथ दोपहर का खाना बनाया और इसके बाद सभी ने मध्यान्ह करने के बाद आराम किया, इसके बाद साईं कालेज के प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी, प्रशासनिक अधिकारी बीके साहू कार्यक्रम अधिकारी मैराज खान, सहित अन्य शिक्षक शिविर स्थपर पहुंचे। जहां पर शिविर के विषय में जानकारी करते हुए अक्षय ऊर्जा के प्रयोग से होने वाले लाभ की जानकारी और बढ़ावा देने के साथ साथ ऊर्जा संरक्षण पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार और लोकेश चौरसिया ने किया। इस मौके पर शशिकांत अग्र्रवाल आशीष चौरसिया, आदर्श कुमार सहित तमाम शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रही।
इंसेट
एनएसएस स्वयं सेविकाओं ने सरकारी योजनाओं का किया सर्वे
महोबा। वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के विशेष शिविर के दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने अपने अपने शिविर स्थलों में श्रमदान किया तथा द्वितीय इकाई के स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा गांव में विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं साक्षरता पर सर्वे किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृषि निदेशक डा0 अभय कुमार यादव ने स्वयं सेविकाओं को बताया कि कृषि की नवीन तकनीक से महोबा दलहन व तिलहन का हब बनने वाला है। उनके द्वारा सिंचाई के कई बचत वाले तरीके के बारे में जानकारी बताई गई। विशिष्ट अतिथि मां बड़ी चंडिका देवी ट्रस्ट के न्यासी व अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने महाकुंभ के वैज्ञानिक महत्व को बताते हुए कहा कि जब गुरु सूर्य और पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है तभी 12 वर्ष के बाद महाकुंभ आता है। ग्राम सिजहरी में संचालित द्वितीय इकाई के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि ग्रामोन्नति संस्थान की कल्पना खरे ने समाज सेवा से मिलने वाली व्यक्तिगत पहचान के बावत जाकारी दी। इस मौके पर चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डा0 संतोष कुमार पांडेय, डा0 मधुबाला सरोजिनी, डा0 रामबिहारी पांडे, डा0 अनुराग सिंह के अलावा महाविद्यालय के प्राध्यापक डा0 अरविंद कुमार, डा0 महेंद्र सिंह, शैलेश तिवारी, विशाल सिंह, हेमलता सहित स्वयंसेवी छात्राएं उपस्थित रहे।
